- कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में कोरोना के 14,849 नए केस, 155 लोगों की मौत
- लद्दाख: मोल्डो में भारत और चीन के बीच सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता शुरू
- लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
- दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोविड-19 वैक्सीन को दी मंजूरी, भारत से करेगा आयात
- आज भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को लेकर 9वें दौर की वार्ता होगी
संजय राऊत बोले - सोनू सूद पर भाजपा को लगी मिर्ची, मतलब तीर निशाने पर लगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाकर सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता सोनू सूद को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने सवाल खड़े किए हैं। राऊत ने सोनू के पीछे भाजपा का चेहरा बताया है। उन्होंने कहा कि सोनू के पीछे एक राजनीतिक डायरेक्टर हो सकता है। आगामी समय में सोनू भाजपा के लिए चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं। इस पर भाजपा के विधायक राम कदम ने राऊत पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विफलता को सोनू पर आरोप करके नहीं छिपाई जा सकती है। इसके जवाब में राऊत ने कहा कि मैंने शिवसेना के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक स्तंभ में अगर सोनू के बारे में कुछ लिखा है, तो इसमें किसी को मिर्ची नहीं लगनी चाहिए। यदि किसी को मिर्ची लगी है, तो समझ लीजिए मैंने ठीक तरीके से तीर मारा है। रविवार को राऊत ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक दल के समर्थन से इतना बड़ा काम नहीं हो सकता है। राऊत ने कहा कि हमें सोनू की भूमिका को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने जो व्यवस्था खड़ी की है, हमने केवल उसी के बारे में कहा है। इतना बड़ा काम जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार को करने में कठिनाई हुई है, वो सोनू कैसे कर सकते हैं। राऊत ने कहा कि अच्छी बात है कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सोनू को राजभवन में बुलाया। राजभवन में ऐसे महात्मा को बुलाना चाहिए, लेकिन मुंबई और महाराष्ट्र में और भी लोग हैं, जिनके साथ चर्चा होनी चाहिए कि उन्होंने संकट के समय में किस तरह से अपना कर्तव्य निभाया है। उनकी बातें भी लोगों के सामने आनी चाहिए।
शिवसेना के मुखपत्र में अभिनेता सोनू के पीछे बताया भाजपा का हाथ
राऊत ने कहा कि जिस तरीके से पूरा फोकस केवल एक व्यक्ति सोनू पर किया गया। इसका मतलब यह हुआ कि प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र सरकार कुछ नहीं कर पा रही है और एक व्यक्ति सड़क पर उतरकर इतना काम कर रहा है। राऊत ने कहा कि लॉकडाउन के समय विमान, ट्रेन और बसें बंद हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि लोगों को एक-जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के लिए हवाई जहाज कहां से आए। इसे लेकर कई लोगों के मन में सवाल हैं, मैंने उन्हीं बातों को रखा है। राऊत ने कहा कि सोनू एक अच्छे कलाकार हैं। कलाकार हमेशा जो काम करता है, उसका पैसा लेता है। कोबना पोस्ट ने कुछ सालों पहले स्टिंग ऑपरेशन किया था। उसमें सोनू थे। अभिनेता पैसे लेकर राजनीतिक प्रचार के लिए कैसे काम कर सकते हैं। यह स्टिंग में स्पष्ट नजर आ रहा था। राऊत ने कहा कि परदे के पीछे रहकर डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों ने काम किया है। उनके मन में भी हमारे मन में संवेदना होनी चाहिए। कोरोना संकट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता शाहरूख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई अभिनेताओं ने कोरोना की लड़ाई में योगदान दिया है।
भाजपा के कुछ लोगों ने सोनू को दत्तक लिया- शिवसेना
शिवसेना के मुखपत्र में सामना लिखा है कि सोनू को महान समाज सेवक का मुखौटा पहनाकर प्यादे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। भाजपा के कुछ लोगों ने सोनू को गुप्त रूप से दत्तक लिया है। सोनू नामक इस महात्मा का नाम अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी मन की बात में आएगा। फिर वह दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए जाएंगे। फिर एक दिन वह भाजपा के स्टार प्रचारक बनकर मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में घूमते दिखाई देंगे। पार्टी ने कहा कि सोनू की भीड़भाड़ वाली तस्वीरों में राष्ट्रीय बंजारा समाज के अध्यक्ष शंकर पवार नजर आते हैं। घर भेजने की व्यवस्था के पूरे तंत्र के कर्ताधर्ता पवार हैं। लेकिन सोनू का चेहरा सामने आ रहा है।
राऊत कोरोना पर से ध्यान भटकाना चाहते हैं-दरेकर
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि राऊत राजनीतिक बयान देकर विवाद पैदा करके कोरोना संकट से ध्यान भटकाना चाहते हैं। दरेकर ने कहा कि राऊत के बयान को कितना गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यह भी सवाल है, क्योंकि हर दूसरे दिन वह बयान बदल देते हैं। वहीं मनसे के नेता अमेय खोपकर ने सोनू का समर्थन किया है। उन्होंने राऊत पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने अखबार में संपादकीय लिखने के शिवाय क्या काम किया।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।