संजय राऊत ने कहा - शिवसेना में और टूट नहीं होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने कहा है कि पार्टी में अब और टूट नहीं होगी। राऊत ने कहा कि शिवसेना का कोई भी विधायक और सांसद उद्धव को छोड़ नहीं जाएगा। शनिवार को राऊत ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मातोश्री में मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह चोरी हो गया है। हम जल्द ही चोरों के दिल्ली के सरदार का खुलासा करेंगे। संदिग्ध चोर के बारे में जनता को बताएंगे। चोरों की चोरी महंगी पड़ेगी। चोरों को जनता सबक सिखाएगी। राऊत ने कहा कि पार्टी में नए चुनाव चिन्ह के बारे में चर्चा चल रही है। जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।
ठाकरे गुट के दो सांसद और दस विधायक टूटेंगे- तुमाने
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के दो सांसद और दस विधायक जल्द ही हमारे साथ में आएंगे। तुमाने ने दावा करते हुए कहा कि उद्धव गुट में जल्द ही टूट होगी।
Created On :   18 Feb 2023 8:54 PM IST