संत गाडगे महाराज पुण्यतिथि महोत्सव, तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संत गाडगे महाराज पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन हो रहा है, श्री संत गाडगे महाराज बहुउद्देशीय विकास मंडल व राज्य धोबी परिट वरठी सर्व भाषिक समाज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 9 जनवरी तक महोत्सव का आयोजन होगा। डी.डी. सोनटक्के के मुख्य मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कामठी के विधायक टेकचंद सावरकर करेंगे। अध्यक्ष के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले व प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद अशोक नेते, विधायक मोहन मते, विधायक प्रवीण दटके, अरविंद गजभिये, अजय बोढारे, जॉ. प्रीति मानमोडे, भगवान मेंढे, स्वाति आखतकर. लीला हाथीबेड, विद्या मडावी उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर राम महाराज काजले की विशेष उपस्थिति रहेगी। 6 जनवरी को होने वाले स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क नेत्र जांच कर चश्मा वितरित किया जाएगा। हिमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, रक्त समूह, ईसीजी की भी जांच की जाएगी। 8 जनवरी को रामराव महाराज ढोक का कीर्तन होगा पश्चात महाप्रसाद रखा गया है। इस मौके पर स्वच्छता दूतों का सत्कार किया जाएगा। 9 जनवरी को निवास मूक बधिर विद्यालय का स्नेह सम्मेलन होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सौम्या शर्मा करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धार्थ गायकवाड़ करेंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में श्री कांत उंबरकर, किशोर भोयर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता प्रयासरत हैं।
Created On :   5 Jan 2023 5:41 PM IST