खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर कराने हाईकोर्ट पहुंची सपना गिल -  क्रिकेटर पृथ्वी शॉ विवाद मामला

Sapna Gill reaches High Court to register FIR against herself - Cricketer Prithvi Shaw controversy case
खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर कराने हाईकोर्ट पहुंची सपना गिल -  क्रिकेटर पृथ्वी शॉ विवाद मामला
हाईकोर्ट खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर कराने हाईकोर्ट पहुंची सपना गिल -  क्रिकेटर पृथ्वी शॉ विवाद मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ बदसलूकी के बाद विवादों में आयी सपना गिल ने खुद के खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।  होटल सहारा स्टार के बाहर सेल्फी को लेकर हुए विवाद के बाद क्रिकेटर शॉ पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने गिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसे रद्द करने की मांग को लेकर गिल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में गिल ने दावा किया है कि इस मामले में उस पर लगाए गए आरोप आधारहीन है। चूंकि शॉ काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। शॉ ने प्रतिशोध की भावना के तहत उन्हें परेशान करने के लिए खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह पूरा मामाल न्याय व्यवस्था के दुरुपयोग को दर्शाता है। इसलिए प्रकरण को लेकर उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द कर दिया जाए। याचिका में गिल ने मांग की है कि पुलिस को उनके खिलाफ इस मामले में आरोपपत्र दायर करने से रोका जाए। याचिका में गिल ने इस मामले में ओशिवरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। पुलिस ने गिल को इस मामले में 17 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। तीन दिन की पुलिस हिरासत के बाद कोर्ट ने गिल को 20 फरवरी को जमानत प्रदान की थी। आनेवाले समय में गिल की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। 

 

Created On :   15 March 2023 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story