सैनिक के माता-पिता को किया सम्मानित

Sarsi Gram Panchayat welcomes Soldiers parents to serve the country
सैनिक के माता-पिता को किया सम्मानित
तिवसा सैनिक के माता-पिता को किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, तिवसा। जरूरतमंद परिवार का पुत्र सेना में दाखिल हुआ। पुत्र को देशसेवा करने के लिए प्रेरित करनेवाले माता-पिता का सार्सी ग्राम पंचायत की ओर से सत्कार किया गया। सेना में दाखिल होनेवाले वैभव विटोले के माता-पिता सुनीता विटोले व मोहन विटाेले का ग्राम पंचायत की ओर से सत्कार किया गया। इस अवसर पर रीना मंजू, उपसरपंच नंदू तेलमोरे, सदस्य छाया गंजीवाले, रेखा बरामकुले, गीता पवार, सुमन तेलमोरे, विक्की वानखडे, सचिव जी.के. मंगरूलकर, जि.प. शाला के मुख्याध्यापक देशमुख आदि मौजूद थे। 

Created On :   7 Feb 2022 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story