बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे

Satna ranked third in the state in applying booster dose
बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे
सतना बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 27 जुलाई को चलाए गए महाअभियान में सतना जिला प्रदेश में सुर्खियों में रहा। टीकाकरण में टारगेट के मुकाबले अगर सफलता की बात करें तो प्रदेश में सतना तीसरे पायदान पर रहा, वहीं अगर एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने के आंकड़े देखे जाएं तो सतना जिला प्रदेश में नंबर एक पर रहा। जिले के 404 सेशन में एक दिन में 75 हजार 534 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 64 हजार 296 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि जिले में कुल 65 हजार 929 लोगों के टीकाकरण का टारगेट रखा गया था। इसके मुकाबले 75 हजार 535 लोगों को टीके लगाए गए। सीएमएचओ ने बताया कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक अभियान के तहत 18 प्लस उम्र के लोगों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं।
संभाग में टॉप पर
वहीं अगर स्वास्थ्य सेवाएं रीवा डिवीजन की बात करें तो एक दिन में कुल वैक्सीनेशन के मामले में सतना जिला संभाग में टॉप पर है। सीएमएचओ ने बताया कि रीवा डिवीजन की अगर बात करें तो सतना में सर्वाधिक 75 हजार 535 टीके लगे। इसके अलावा रीवा में 22 हजार 861, सिंगरौली में 15 हजार 563, सीधी में 17 हजार 563, शहडोल में 38 हजार 799 और उमरिया में 15 हजार 474 लोगों को टीके लगाए गए। 
शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक वैक्सीनेश
जिले में ब्लॉक और शहरी क्षेत्र को देखा जाए तो सतना अर्बन में सबसे अधिक 15 हजार 197 लोगों को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग का अधिक फोकस भी शहरी क्षेत्र में ही था। हालांकि ब्लॉकों में भी अच्छी सफलता हाथ लगी। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के लिए नागौद में 44, सोहावल में 50, मैहर में 60, रामपुर बघेलान में 52, उचेहरा में 35, मझगवां में 51, अमरपाटन में 42, रामनगर तथा सतना अर्बन में 35-35 सत्र बनाए गए थे। 
फैक्ट फाइल
अमरपाटन 681
मैहर 12345
मझगवां 3966
नागौद 9784
रामनगर 3353
रामपुर बघेलान 6139
सोहावल 944
उचेहरा 5887
सतना अर्बन 15197

Created On :   28 July 2022 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story