- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Satna's Javelin player got a chance in Youth Asian Athletics Championship
सतना: सतना के जैवलीन प्लेयर को मिला यूथ एशियन एथलेटिक्स चैपिंयनशिप में मौका

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाला हिमांशु मिश्रा अब यूथ एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। चोटिल होने के बावजूद हिमांशु ने न केवल राजधानी से लेकर देश के अनेक हिस्सों में अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि यूथ नेशनल एथलेटिक्स स्पर्धा में अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूथ एशियन एथलेटिक्स चैपिंयनशिप में भी जगह बना ली है। हिमांशु माधवगढ़ के नजदीक बरहा गांव के रहने वाले हैं। बेहद अभाव के बीच पले-बढ़े हिमांशु ने अपने भालाफेंक हुनर का लोहा मनवाया है।
ऐसे हुआ सलेक्शन
हाल ही में भोपाल में आयोजित नेशनल क्वॉलीफाइंग कम्पटीशन में हिमांशु ने अंतिम क्षणों में 69.72 मीटर दूर भाला फेंककर अक्टूबर माह में होने वाली यूथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए क्वॉलीफाइ कर लिया। हिमांशु के कोहनी में करीब 20 दिनों से खिंचाव के कारण दर्द था इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटा और अंत में स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे इसके बावजूद उनका सलेक्शन एशियाई चैपिंयनशिप के लिए किया गया।
कौन है यह खिलाड़ी
गौरतलब है कि हिमांशु के पिता विनय मिश्रा और गृहिणी मां माया मिश्रा के इकलौते पुत्र हिमांशु का भाग्य लकड़ी के भाले ने बदल दिया। 17 साल के हो चुके हिमांशु के पास अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाला भाला (जैविलीन) है। इसे हासिल करने के लिए हिमांशु के पिता कर्जदार हो गए हैं। पिता की माली हालत ठीक नहीं है। यही कारण था कि उसने जुगाड़ से लकड़ी को भाला बनाया और घर से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित आम के पेड़ों के बीच खाली पड़े मैदान में अभ्यास शुरू कर दिया।
और भी अवॉर्ड हैं झोली में
पिछले पांच माह से हिमांशु राजस्थान मेवाड़ के कोच खडग सिंह से भाला के तौर तरीके सीख रहे हैं। उन्होंने 2021 में गुवाहाटी में हुए 36वें जूनियर नेशनल में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो रायपुर में 32वां वेस्ट जोन रायपुर में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। दिल्लीके थर्ड इंडियन जैवलिन चैलेंज चौथे स्थान से ही ही संतोष करना पड़ा मगर कड़ी मेहनत के बाद इसी साल एमपी यूथ चैम्पियनशिप में गोल्ड झटक लिया। 8 मई को जमशेदपुर में हुई फोर्थ ओपन इंडियन जैवलिन चैलेंज में हिमांशु ने 66.40 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हिमांशु ने 4 जून से 15 जून तक पंचकुला हरियाणा में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लिया जिसमें सिल्वर मेडल जीता था। अब इनकी नजर एशियन एथलेटिक्स चैपिंयनशिप पर है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
मध्य प्रदेश : सतना में भगवान राम से संबद्ध सिद्धा पहाड़ में नहीं होगा खनन
सतना: सूत्र सेवा: रीवा-सतना के ऑपरेटरों में चले लट्ठ, तीन के सिर फूटे
पन्ना: सतना के अमकुई से शुरू हुई तिरंगा यात्रा का भिलसाय में हुआ समापन
सतना: सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
सतना: अमानक पाए गए गुजरात से सतना भेजे गए २ लाख राष्ट्रीय ध्वज