12 तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जनजागृति अभियान

Save girl child - educate girl child public awareness campaign till 12
12 तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जनजागृति अभियान
सावित्रीबाई फुले जयंती 12 तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जनजागृति अभियान

डिजिटल डेस्क, वाशिम. क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले भारतीय आद्य शिक्षिका और समाज सुधार कार्यकर्ता थी । उन्होंने एशिया खंड़ की प्रथम कन्या शाला 1 जनवरी 1848 को शुरु की । राज्य में महिला शिक्षा और शुद्राें में शिक्षा का प्रसार किया । वे भारत की प्रथम मुख्याध्यापिका थी । महिला क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए इसवर्ष क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले का जन्मदिवस जिले की प्रत्येक आंगनवाड़ी में मनाया जा रहा है । जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत आगामी 12 जनवरी तक सावित्रीबाई फुले व जीजाउ मां साहब जयंती के चलते जनजागृति अभियान चलाकर जिले में जयंती मनाई जा रही है । आंगनवाड़ी केंद्रस्तर पर कार्यक्रम लिए जा रहे है । 5 वर्ष से कम आयूवर्ग की बेटियों का कन्या पूजन करना, बेटियों के जन्म का उत्सव मनाते समय बेटियों के जन्म पर पौधारोपण करना, लड़कियों की आर्थिक स्थिरता के लिए जागरुकता निर्माण करना और पालकों को प्रोत्साहित करना, लड़कियों के उपलब्ध बैंक खातों में परिवार के सदस्याें को पैसे जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना, टीवी और रेडिओ स्टेशन पर लड़कियों के लिए कल्याण को लेकर सामुदायीक गतिविधि करना, आदि कार्यक्रम जिले के प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में लिए जाने की जानकारी जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (बाल कल्याण) संजय जोल्हे ने दी ।
 

Created On :   5 Jan 2023 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story