पेड़ों को बचाने कम होगी सड़क की चौड़ाई, 15 फीट की ही बनेगी सड़क

Save the trees will reduce the width of the road, the road will only be 15 feet
पेड़ों को बचाने कम होगी सड़क की चौड़ाई, 15 फीट की ही बनेगी सड़क
पेड़ों को बचाने कम होगी सड़क की चौड़ाई, 15 फीट की ही बनेगी सड़क

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पूर्व नागपुर में प्रस्तावित 52 किमी लंबी सड़क  निर्माण के लिए 139 पेड़ों के काटे जाने के प्रस्ताव के खिलाफ शहर के पर्यावरणविद आपत्ति दर्ज करा चुके हैं।   स्मार्ट सिटी के डिप्टी सीईओ महेश माेरोने, स्मार्ट सिटी के पर्यावरण प्रमुख देवेंद्र महाजन के साथ ग्रीन विजिल के कौस्तव चटर्जी व अन्य कार्यकर्ता प्रस्तावित सड़क निर्माण स्थल पर जा कर पेड़ों की स्थिति की जांच व बचाने के विकल्प पर विचार-विमर्श किए। उसके बाद कुछ जगहों पर सड़क की चौड़ाई 18 से घटाकर 15 फीट कर पेड़ों को बचाने का निर्णय लिया गया। महेश माेरोने ने कहा कि इस निर्णय से कम से कम 40 पेड़ों को बचाना संभव होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत विकास सबसे पहले संस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली होना जरूरी है। 

139 पेड़ काटे जाने थे
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एनएसएससीडीसीएल ने पूर्व नागपुर में 52 किमी लंबी सड़क को चौड़ा करने के लिए 139 पेड़ों के काटे जाने से संबंधित नोटिस के सामने आने के बाद शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने इसके खिलाफ मत व्यक्त किया था। सड़क की चौड़ाई पारडी, पूनापुर, भरतवाड़ा और भांडेवाड़ी के इलाके में किया जाना है। साइट पर जाकर जायजा करने वाली टीम में सुरभि जायसवाल और मेहुल शामिल थे। 

कम होगी सड़क की चौड़ाई
सड़क की चौड़ाई को 18 की जगह अगर 15 फीट रखा जाए, तो सुदरू फैक्टरी वाली सड़क पर 68 में से कम से कम 25 पेड़ और भंडारा नेशनल हाईवे से पूनापुर वाली सड़क पर 29 में से 10 से 12 पेड़ बचाए जा सकते हैं। इसी तरह सड़क के एकदम किनारे स्थित पेड़ और ऐसे फुटपाथ जिसके नीचे यूटिलिटी यानी सीवेज पाइपलाइन न हो, पर उगे पेड़ों को बचाया जा सकता है।  -कौस्तव चटर्जी, संस्थापक ग्रीन विजिल

ध्यान रखा जाएगा
स्मार्ट सिटी के प्राेजेक्ट में हमेशा पेड़ों को बचाने का प्रयास किया जाता है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की प्रस्तावित योजना में भी इसका ध्यान रखा जाएगा। इस बारे में फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन निर्णय सकारात्मक हो यह प्रयास रहेगा। -देवेंद्र महाजन, स्मार्ट सिटी पर्यावरण प्रमुख

 

Created On :   31 Jan 2020 5:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story