सॉ मिल संचालक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Saw mill operators murder, police engaged in investigation
सॉ मिल संचालक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
नागपुर सॉ मिल संचालक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सॉ मिल संचालक की हत्या कर दी गई। किसी ने सॉ मिल परिसर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना में किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति की लिप्तता और रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। मौदा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक भगवान राऊत (57), मूलत: पारशिवनी तहसील का नवेगांव खैरी वर्तमान में तारसा फाटा निवासी था। करीब पांच वर्ष पहले भगवान ने रामटेक निवासी आनंद देशमुख से उसकी तारसा फाटा स्थित देशमुख सॉ मिल किराए पर ली और उसे ओम सॉ मिल नाम से चलाने लगा। तब से वह सॉ िमल परिसर में ही बने कमरे में रहता था। कभी-कभी अपने गांव भी जाता था। उसका भोजन पुत्र ओम या उसकी पत्नी लाकर देते थे। 

फोन नहीं उठाने पर बेटा मिल में पहुंचा : शनिवार को ओम ने पिता को फोन किया। फोन नहीं उठाने पर वह सॉ मिल में पहुंचा और देखा कि, किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है। घटना का पता चलते ही रिश्तेदार और मौदा थाने के निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे सहित आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। पुलिस को संदेह है कि, किसी ने रंजिश के चलते भगवान को मौत के घाट उतारा है और इसमें उसकी जान-पहचान वाले व्यक्ति की ही लिप्तता होने की आशंका है। आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि, वह जल्द आरोपी को दबोच लेगी। 
 

Created On :   12 Feb 2023 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story