जिला पंचायत के स्कूल बनेंगे स्मार्ट, इंटरनेशनल स्कूल में तब्दील करने की योजना

Scheme for conversion of schools of Zilla Parishad into International School
जिला पंचायत के स्कूल बनेंगे स्मार्ट, इंटरनेशनल स्कूल में तब्दील करने की योजना
जिला पंचायत के स्कूल बनेंगे स्मार्ट, इंटरनेशनल स्कूल में तब्दील करने की योजना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए राज्य सरकार ने  अब जिला परिषद शालाओं का कायाकल्प करते हुए इन्हें इंटरनेशनल स्कूल में तब्दील कराने के लिए योजना आरंभ की है। जिसकेे तहत समूचे राज्य से 100 सरकारी स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसके लिए गोंदिया जिले से भी 7 जिला परिषद शालाओं ने अपने प्रस्ताव जिलास्तरीय समिति की ओर भिजवाए थे। समिति ने उनका मूल्यांकन करने के बाद 4 स्कूलों के नाम के प्रस्ताव राज्य के शिक्षा विभाग को प्रेषित किए हैं। 
इस संदर्भ में डायट के प्राचार्य हिवारे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुणे में राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में कार्यशाला ली गई। जल्द ही इंटरनेशनल स्कूल के लिए पात्र शालाओं की सूची घोषित की जाएगी।

ओजस और तेजस की होगी पहचान

बता दें कि जिलास्तरीय समिति की ओर भेजे गए प्रस्तावों में जिले की जिप हाईस्कूल आमगांव, जिप उच्च प्राथमिक शाला तिरोड़ा, जिप हाईस्कूल साखरीटोला, जिप उच्च प्राथमिक शाला हिरडामाली, शहीद जान्या-तिम्या हाईस्कूल गोरेगांव, जिप हाईस्कूल तिरोड़ा, सड़क अर्जुनी तहसील के जिप शाला बकी के नाम है। जांच प्रक्रिया के बाद  समिति ने 4 स्कूलों के प्रस्ताव को आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि यदि इस योजना में जिले की सरकारी स्कूल पात्र होती हंै तो इसे ओजस इंटरनेशनल स्कूल कहा जाएगा, वहीं उसके तहत अन्य 9 स्कूलों को तेजस के रूप में विकसित किया जाएगा।  जल्द ही इंटरनेशनल स्कूल के लिए पात्र शालाओं की सूची घोषित हो जाएगी। इंटरनेशनल स्कूल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब होनहार विद्यार्थियों को उच्च दर्जे की शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। प्रस्तावित शालाओं में से कौन सी स्कूल पात्र घोषित की जाती है, इस पर सभी की नजरें लगी हुई है। 
यह शालाएं भी हैं दौड़ में
जिला परिषद हाईस्कूल गोरेगांव, जिप हाईस्कूल आमगांव, जिप हाईस्कूल तिरोडा व जिप स्कूल बकी (सड़क अर्जुनी) यह 4 स्कूलें फिलहाल इंटरनेशनल स्कूल की दौड़ में शामिल हैं।

Created On :   13 Dec 2017 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story