पांचवीं और आठवीं की छात्रवृत्ति परीक्षा अब 31 जुलाई को होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कक्षा पांचवीं और कक्षा आठवीं की छात्रवृत्ति परीक्षा 20 जुलाई के बजाय अब 31 जुलाई को आयोजित होगी। पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने यह घोषणा की है। परीक्षा परिषद ने बताया कि पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा पांचवीं) और पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा आठवीं) की परीक्षा अब 31 जुलाई को आयोजित होगी। राज्य के कई जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति है। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण यातायात बंद है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के परिवहन में मुश्किल होगी। विद्यार्थियों के हित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद आयुक्त शैलजा दराडे ने बताया कि विद्यार्थियों को जारी किया जा चुका प्रवेश पत्र 31 जुलाई की परीक्षा के लिए मान्य होगा।
Created On :   14 July 2022 9:57 PM IST