- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- एससी प्रवर्ग के विद्यार्थियों को दी...
एससी प्रवर्ग के विद्यार्थियों को दी जाए छात्रवृत्ति
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। एससी प्रवर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाए, इस मुख्य मांग को लेकर कास्ट्राइब शिक्षक संगठन जिला गोंदिया के अध्यक्ष संजय उके के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे के साथ मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। जिसके बाद विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस समय उपजिलाधिकारी बेलपत्र ने विद्यार्थियों की सभी समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया है। चर्चा के दौरान बताया गया कि विविध प्रवर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। लेकिन अनुसूचित जाति प्रवर्ग के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती। एससी प्रवर्ग के विद्यार्थी यह छात्रवृत्ति से वंचित रह रहे हैं। जिससे एससी प्रवर्ग के वंचित सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाए, इसी तरह विविध प्रवर्ग के विद्यार्थियों को देय प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति, स्वर्ण महोत्सव की छात्रवृत्ति, गुणवत्ता छात्रवृत्ति व अन्य छात्रवृत्ति की राशि तत्काल विद्यार्थियों को दी जाए। इस तरह की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे के साथ चर्चा के दौरान कास्ट्राइब शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष संजय उके, महासंघ के जिला महासचिव प्रवीण गजभिये, किशोर डोंगरवार, उत्क्रांत उके, अजय शहारे, अविनाश गणवीर आदि उपस्थित थे।
Created On :   12 Jan 2022 7:16 PM IST