जामनेर तहसील में स्कूल बस का एक्सीडेंट- 30 छात्र, 2 शिक्षक घायल

School bus accident in Jamner Tehsil – 30 students, 2 teachers injured
जामनेर तहसील में स्कूल बस का एक्सीडेंट- 30 छात्र, 2 शिक्षक घायल
हादसा जामनेर तहसील में स्कूल बस का एक्सीडेंट- 30 छात्र, 2 शिक्षक घायल

डिजिटल डेस्क, जलगांव। जामनेर तहसील में स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए, जब्कि 2 शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। हादसा उस वक्त का है जब छात्रों को स्कूल ले जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे एक बड़े पेड़ जा टकराई और पलट गई। भीषण हादसा शुक्रवार सुबह जामनेर तहसील के पहूर शेंदुरनी इलाके में हुआ। गनीमत थी कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस में सवार कुल 40 छात्रों में 30 छात्र और 2 शिक्षक घायल होने की खबर है। 

शेंदुरनी में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की एम.एच. 19 वाई 5778 क्रमांक की बस हमेशा की तरह छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी। पहूर और शेंदुर्णी के बीच घोडेश्वर बाबा के पास बस के निचले हिस्से का राड टूट गया और चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। इससे बस सड़क के किनारे पेड़ से टकरा पलट गई। पेड़ के भी दो टुकड़े हो गए।

छात्रों का इलाज शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही लोग भी मौके पर पहुंच गए। बस से घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ घायलों को निजी वाहनों से पहूर के ग्रामीण अस्पताल भर्ती कराया गया। कुछ को आगे के इलाज के लिए जलगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   31 March 2023 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story