नशे में धुत ड्राईवर की लापरवाही से स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त , 7 बच्चे घायल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:08 AM IST
नशे में धुत ड्राईवर की लापरवाही से स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त , 7 बच्चे घायल
डिजिटल डेस्क, वर्धा। सेलू तहसील के कोटंबा धपकी मार्ग पर बुधवार सुबह एक स्कूल बस पलटने से 7 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहांं उनका उपचार जारी है। बस में 13 बच्चे सवार थे।
सेलू स्थित शारदा ज्ञान मंदिर उच्च प्राथमिक शाला की बस केलझर व धपकी से 13 विद्यार्थी लेकर स्कूल के लिए निकली। चालक शराब के नशे में होने से धपकी-कोटंबा मार्ग के पास वाहन का नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। बस दुर्घटनाग्रस्त होने से अभिभावकों में भारी आक्रोश है। बस चालक सुरेश कोलबाजी देवलीकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   19 July 2017 6:41 PM IST
Next Story