सुरकुंडी कन्या निवासी शाला में शालेय क्रीड़ा स्पर्धा

School sports competition in Surkundi girls residential school
सुरकुंडी कन्या निवासी शाला में शालेय क्रीड़ा स्पर्धा
वाशिम सुरकुंडी कन्या निवासी शाला में शालेय क्रीड़ा स्पर्धा

डिजिटल डेस्क, वाशिम. समीपस्थ ग्राम सुरकुंडी स्थित अनुसूचित जाति व नवबौद्ध कन्या शासकीय निवासी शाला में हालही में शालेय क्रीडा स्पर्धा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें 100 व 200 मीटर दौड़, खो-खो व कबड्डी आदि विविध क्रीडा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया । मुख्याध्यापक अतुल भगत की अध्यक्षता में ली गई स्पर्धाओं में प्रमुख अतिथि के रुप में समाज कल्याण के सहायक आयुक्त मारुति वाठ व समाज कल्याण निरीक्षक संध्या राठोड उपस्थित थे । इस अवसर पर मानोरा तहसील के हिवरा (खु.) की सरपंच अर्चना बली, पालक प्रतिनिधि बंडू इंगोले, संजय डोंगरे, महेंद्र भगत भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

प्रस्ताविक में मुख्याध्यापक भगत ने उपस्थित विद्यार्थियों को शालेय जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व समझाया । वाठ ने सभी विद्यार्थी व पालकांे को विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल बनाने को लेकर मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में बाबासाहब बनसोडे, अंकुश मस्के, अमोल सालवे, कु. भगत, प्रकाश वटाणे, अंजू गांजरे के साथही सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, बाह्यस्त्रोत कर्मचारी उपस्थित थे । सूत्रसंचालन दिक्षा ठोंबरे व प्रियंका भगत ने किया ।

 

Created On :   1 Feb 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story