सुरकुंडी कन्या निवासी शाला में शालेय क्रीड़ा स्पर्धा

डिजिटल डेस्क, वाशिम. समीपस्थ ग्राम सुरकुंडी स्थित अनुसूचित जाति व नवबौद्ध कन्या शासकीय निवासी शाला में हालही में शालेय क्रीडा स्पर्धा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें 100 व 200 मीटर दौड़, खो-खो व कबड्डी आदि विविध क्रीडा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया । मुख्याध्यापक अतुल भगत की अध्यक्षता में ली गई स्पर्धाओं में प्रमुख अतिथि के रुप में समाज कल्याण के सहायक आयुक्त मारुति वाठ व समाज कल्याण निरीक्षक संध्या राठोड उपस्थित थे । इस अवसर पर मानोरा तहसील के हिवरा (खु.) की सरपंच अर्चना बली, पालक प्रतिनिधि बंडू इंगोले, संजय डोंगरे, महेंद्र भगत भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।
प्रस्ताविक में मुख्याध्यापक भगत ने उपस्थित विद्यार्थियों को शालेय जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व समझाया । वाठ ने सभी विद्यार्थी व पालकांे को विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल बनाने को लेकर मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में बाबासाहब बनसोडे, अंकुश मस्के, अमोल सालवे, कु. भगत, प्रकाश वटाणे, अंजू गांजरे के साथही सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, बाह्यस्त्रोत कर्मचारी उपस्थित थे । सूत्रसंचालन दिक्षा ठोंबरे व प्रियंका भगत ने किया ।
Created On :   1 Feb 2023 4:12 PM IST