आरटीई की बकाया राशि को लेकर कल बंद रहेंगीं जिले की शालाएं

Schools of the district will remain closed tomorrow due to the outstanding amount of RTE
आरटीई की बकाया राशि को लेकर कल बंद रहेंगीं जिले की शालाएं
गोंदिया आरटीई की बकाया राशि को लेकर कल बंद रहेंगीं जिले की शालाएं

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शिक्षा का अधिकार अर्थात आरटीई के तहत आनेवाली स्कूल संस्था संचालकों ने आरटीई अनुदान बकाया की मांग को लेकर बुधवार,28 दिसंबर को जिले की स्कूल बंद कर नागपुर विधानभवन के सामने घंटानाद आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इससे बुधवार को जिले की लगभग 165 स्कूलें बंद रहेंगी। इस तरह की जानकारी आरटीई फाउंडेशन इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रा.आर.डी.कटरे ने दी है। इस संदर्भ में आरटीई फाउंडेशन इंडिया द्वारा जानकारी दी गई कि शिक्षा के अधिकार के तहत गोंदिया जिले की 165 निजी संस्थाओं की स्कूलो में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। शासन की ओर से इन संस्थाओं को अनुदान दिया जाता है। लेकिन पिछले पांच वर्षो से अनुदान की राशि देने में शिक्षा विभाग टालमटौल कर रहा है। कई बार शिक्षा विभाग को निवेदन तथाअधिकारियों के साथ चर्चा कर बकाया अनुदान की राशि देने की मांग की गई। लेकिन विभिन्न कारण बताकर बकाया राशि नहीं दी जा रही हैं। बताया गया कि गोंदिया शिक्षा विभाग पर 16 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान बकाया है। जिस कारण संस्था संचालकों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। तत्काल अनुदान की बकाया राशि दी जाए। इस मांग को लेकर 28 दिसंबर को जिले की स्कूलों को बंंद रखकर विधान भवन के सामने घंटानाद आंदोलन किया जाएगा। इस तरह की चेतावनी तथा जानकारी का पत्र आरटीई फाउंडेशन इंडिया की ओर से शिक्षािधकारी जिला परिषद गोंदिया को दिया गया है। 

Created On :   27 Dec 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story