- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हर साल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल,...
हर साल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल, जारी किया गया पत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीबीएसई और सभी निजी स्कूलों में हर वर्ष होने वाली फीस वृद्धि से परेशान पालकों ने शनिवार को शिक्षा उपसंचालक सतीश मेंढे का घेराव किया। जागृत पालक समिति, जय जवान जय किसान के प्रशांत पवार और आम आदमी पार्टी के देवेंद्र वानखेड़े के नेतृत्व में पालकों ने उपसंचालक के समक्ष यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। पालकों और उपसंचालक में इस मुद्दे को लेकर खासी बहस हुई, कुछ देर के लिए कार्यालय में तनाव का वातावरण बन गया। ऐसे में पुलिस बल पूरे समय कार्यालय में डटा रहा। अंतत: उपसंचालक ने सभी स्कूलों को पत्र जारी किया कि स्कूल हर साल फीस नहीं बढ़ा सकेंगे और 2013 से अब तक वसूली गई अतिरिक्त फीस पालकों को लौटानी होगी।
स्कूलों को जारी किया गया पत्र
दरअसल निजी स्कूलों में हर साल मनमानी फीस वृद्धि की जाती है। इससे पालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। कई बार तो बच्चों की पढ़ाई अच्छे स्कूल में जारी रहे, इसके लिए पालक अपने खर्चों में भरपूर कटौती करते नजर आते हैं, लेकिन स्कूलों की फीस हर साल अनाप-शनाप तरीके से बढ़ रही है। इधर, शिक्षा विभाग इस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह असमर्थ साबित हो रहा है। पालकों ने उपसंचालक से अनाप-शनाप फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की, साथ ही अब किसी भी स्कूल को फीस बढ़ाने से रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया। पालकों का बढ़ता आक्रोश देख कर अंतत: उपसंचालक ने सभी स्कूलों के नाम पत्र जारी किया, जिसमें उपसंचालक ने स्कूलों को आदेश दिए हैं कि वे सन् 2013 से अब तक नियमों से बढ़ा कर ली गई फीस पालकों को लौटा दें। फीस बकाया होने के कारण रोके गए परीक्षा परिणाम भी तुरंत जारी किए जाएं। साथ ही कोई भी स्कूल शिक्षा शुल्क अधिनियम 2011 का उल्लंघन करके हर साल फीस न बढ़ाएं।
Created On :   5 Jan 2020 6:39 PM IST