नागपुर में बनी शार्ट फिल्म तालाबंदी - द साइलेंट किलर का स्क्रीनिंग, भावुक हो गए दर्शक

By - Bhaskar Hindi |12 Feb 2023 7:09 PM IST
पर्दे पर त्रासदी नागपुर में बनी शार्ट फिल्म तालाबंदी - द साइलेंट किलर का स्क्रीनिंग, भावुक हो गए दर्शक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में एक से एक कलाकार मौजूद हैं, जो अपने अभिनय के बल पर संतरा नगरी को अलग मुकाम पर पहुंचा सकते हैं। जिसकी बनगी उस वक्त देखी गई, जब कलाकारों को लेकर बनी शार्ट फिल्म तालाबंदी - द साइलेंट किलर की स्क्रीनिंग हुई। फिल्म के भावुक कर देने वाले सीन देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं, क्योंकि इस फिल्म में दर्दभरे लम्हें मौजूद हैं, जो मजदूरों की दासतान बयां कर रहे हैं। फिल्म देखने वालों का कहना है कि इसमें एक्शन, इमोशन के अलावा एक त्रासदी शामिल है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
[gallery]
Created On :   12 Feb 2023 6:02 PM IST
Next Story