लापरवाह सिस्टम से लड़ रही वृद्धा की  एसडीएम ली सुध, राशन लेकर पहुंचा पटवारी

SDM Lee Sudha of old lady fighting with careless system, Patwari reached with ration
लापरवाह सिस्टम से लड़ रही वृद्धा की  एसडीएम ली सुध, राशन लेकर पहुंचा पटवारी
लापरवाह सिस्टम से लड़ रही वृद्धा की  एसडीएम ली सुध, राशन लेकर पहुंचा पटवारी

डिजिटल डेस्क  कटनी । सिस्टम से लड़ रही अस्सी वर्षीय वृद्धा को न्याय मिलने की उम्मीद जाग गई है। दरअसल माधवनगर क्षेत्र के अमीरगंज में शुभ कॉलोनी में रहने वाली गोरी बाई पिछले कई वर्षों से उस खराब सिस्टम का शिकार हो गई थी। जिसके चलते उसके पास भिक्षाटन ही एक सहारा रहा। इसी भिक्षाटन से महिला अपना और अपने उस दिव्यांग बच्चे का पेट भर रही थी। जिस बच्चे को आंख में ठीक से नहीं दिखाई देता। दैनिक भास्कर ने सिस्टम ही विकलांग, लड़ रही वृद्धा शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी। खबर के बाद प्रशासनिक अफसरों में खलबली मच गई। एसडीएम बलवीर रमन पटवारी को भेजकर महिला के घर अनाज भेजा।
विभागों में खलबली
खबर प्रकाशन होने के बाद तीन-तीन विभाग कटघरे में रहे। सबसे अधिक किरकिरी नगर निगम की हुई, जो लॉकडाउन में जरुरतमंदों को भी राशन नहीं पहुंचा सका। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग भी हरकत में आया और इस संबंध में नगर निगम के अफसरों को सार्थक कार्यवाही के लिए कहा।
पटवारी लेंगे जानकारी
मंगलवार को पटवारी को यहां पर सर्वे करने के लिए भेजा और निर्देश दिए गए कि महिला को जो तत्काल सहायता मिल सकता है। उसे नियमानुसार दिलाने का कष्ट करें। सोमवार के बाद मंगलवार को भी जिले में कोरोना के एकाएक मरीज सामने आए। जिसके चलते पटवारी क्षेत्र में रहे। पटवारी ने कहा कि इस संबंध में एसडीएम के निर्देश मिले हैं।
वार्ड दरोगा पर सवाल
लॉकडाउन में महिला के घर राशन नहीं पहुंचने को लेकर नगर निगम का पूरा अमला और वार्ड दरोगा की कार्यप्रणाली सवालों के कटघरे में है। लॉकडाउन में प्रत्येक जरुरतमंदों को राशन मिले। जिसके लिए प्रत्येक वार्ड में दरोगाओं को सर्वे करने को कहा गया था। इसके  बावजूद जिस महिला को राशन की सबसे अधिक जरुरत  रही। वही महिला राशन से वंचित हो गई।
इनका कहना है
पटवारी को महिला के घर भेजा गया है। अभी तक प्रतिवेदन नहीं मिला है। प्रतिवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
- बलवीर रमन, एसडीएम
 

Created On :   12 Aug 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story