सर्च ऑपरेशन: नक्सली साहित्य सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद 

Search operation: Large quantities of explosives recovered, including Naxalite literature
सर्च ऑपरेशन: नक्सली साहित्य सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद 
सर्च ऑपरेशन: नक्सली साहित्य सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद 


डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट जिले में नक्सलियों के आमद की खबर ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। हाल ही में जिले में नक्सलियों द्वारा वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष और जंगलो में कटाई में लगे मजदूरों के साथ मारपीट करने की घटना के बाद से पुलिस ने जंगलो में सर्चिंग बढ़ा दी है। नक्सल सेल बालाघाट को मुखबिर से सूचना मिली कि सीतापाला चौकी के कोसामदेही में 15 से 20 नक्सली है, जो किसी वारदात को अंजाम देने वहां पहुंचे है।   सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस और हॉकफोर्स की टीम ने क्षेत्र में सर्चिंग की तो कोसामदेही के समीप जंगल में पुलिस ने नक्सलियों के संदिग्ध और आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी अनुसार जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित कर रखी गई विस्फोटक सामग्री के अलावा एसएलआर के 4 खाली कारतूस, भरमार बंदूक में बारूद भरने वाली राड, वैपन साफ करने की राड, एंटिना राड, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की है। इस मामले में बहेला पुलिस ने अज्ञात 15-20 नक्सलियों के खिलाफ 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं धारा 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। मामले की जांच एसडीओपी नितेश भार्गव कर रहे है।
इनका कहना है
नक्सल सेल बालाघाट को मुखबिर से कोसामदेही में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस और हॉकफोर्स की संयुक्त सर्चिंग अभियान में नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने एकत्रित की गई विस्फोटक सामग्री और साहित्य को बरामद किया गया है। मामले में अज्ञात 15-20 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर  जांच की जा रही है।
नितेश भार्गव, एसडीओपी, लांजी अनुविभाग

Created On :   16 Feb 2020 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story