खड़े ट्रक से सोयाबीन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोयाबीन खरीदी करने वाला भी पकड़ा

Second accused arrested for stealing soybeans from a standing truck
खड़े ट्रक से सोयाबीन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोयाबीन खरीदी करने वाला भी पकड़ा
खामगांव खड़े ट्रक से सोयाबीन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोयाबीन खरीदी करने वाला भी पकड़ा

डिजिटल डेस्क, खामगांव. यहां के हनुमान विटामीन सामने खड़े ट्रक से सोयाबीन चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा तथा उसके पास से चोरी का सोयाबीन खरीदी करने वाले को भी पकड़ा। सोयाबीन तथा चोरी में इस्तेमाल की दुपहिया जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक गजानन नामदेव खवले (५०) निवासी हिरानगर ने १५ दिसम्बर के बीच रात स्थानीय हनुमान विटामीन सामने सोयाबीन का ट्रक खड़ा किया था। उस ट्रक से चोरो ने सोयाबीन के १३ बोरे एवं साहित्य चोरी किया था। इस मामले में खवले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की। इस मामले में पुलिस ने दूसरे दिन शेख इस्माईल शेख आमद(३४) निवासी बालापुर फैल को गिरफ्तार कर कुछ सोयाबीन का माल जब्त किया था। पुलिस कस्टडी दौरान उन्होंने दिए जानकारी पर से पुलिस ने जांच करते इस मामले के दूसरे आरोपी आकाश दादाराव सोनोने(२६) निवासी बालापुर फैल को २० जनवरी को गिरफ्तार किया। उसके साथ पुछताछ करने पर उसने चोरी की सोयाबीन एक व्यक्ति को बेचने का कबुल किया। जिस पर से पुलिस ने सोयाबीन लेने वाले को इस मामले में सह आरोपी करते उसके पास से चोरी की सोयाबीन, पैकबेल्ट, जॅक जब्त किया। उसी तरह सोनोने के पास से अपराध में इस्तेमाल की दुपहिया जब्त की। इस मामले की आगे की जांच शुरू है।

Created On :   24 Jan 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story