- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑरेंज सिटी के कॉलेज कैम्पस, कैफे और...
Nagpur News: ऑरेंज सिटी के कॉलेज कैम्पस, कैफे और पार्कों में फ्रेंडशिप डे की खास रौनक

- अपनी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है नागपुर
- अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day मनाया जाता है
- फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती की मिठास बढ़ाने के लिए टेस्टी फूड का आनंद
Nagpur News. हर साल अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day मनाया जाता है। यह दिन दोस्तों के प्रति आभार और प्यार जताने का खास मौका होता है। लोग एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं, गिफ्ट देते हैं और साथ समय बिताते हैं। हमेशा साथ खड़े होने के लिए हमारे जीवन में दोस्तों का एक अहम स्थान होता है। इसी बंधन का सम्मान करने के लिए फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने ऑरेंज सिटी के यूथ कॉलेज कैम्पस, कैफे और पार्कों में फ्रेंडशिप डे पर खास रौनक दिखी। दोस्त अपने दोस्तों को गिफ्ट दे रहे थे, तो कहीं सिनेमा हॉल में एक साथ फिल्म देखने का मौका बना।
दोस्ती कोई सीमा नहीं मानती और इस रिश्ते को महत्व देने वाले हर व्यक्ति को, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, परवाह और प्यार करना सिखाती है। यह दोस्ती की भावना को अपनाने, अपने दोस्तों के प्रति सच्ची कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें यह बताने का समय है कि वे हमारे लिए कितने मायने रखते हैं। यह वो दिन है, जब बिन कहे सब कुछ कह देने वाला रिश्ता खुलकर जश्न मनाता है। आज का यूथ जहां फ्रेंड्स को अलग-अलग नामों से संबोधित करता है, वहीं जश्न मनाने का तरीका भी अपने-अपने अंदाज में होता है। जब ब्रो, बेस्ट्टी, बहन, गैंग, बाइक वाला दोस्त, बड़ी जैसे नाम फिर से एक्टिव हो जाते हैं। स्टोरीज और स्टेटस से भरे दिन में असली दोस्ती वो होती है, जो स्क्रीन से निकलकर सामने बैठी हो।
दोस्ती का असली टेस्ट
फ्रेंडशिप-डे पर यह याद करना जरूरी है कि असली दोस्ती दिखावे में नहीं होती। वो उस वक्त साथ खड़ी रहती है, जब लाइफ का नेटवर्क डाउन होता है। वो फ्रेंड जिसे रात 2 बजे कॉल किया जा सकता है, वो जो रिजल्ट से पहले तुम्हें खुद से ज्यादा टेंशन में दिखता है या वो, जो एक मीम भेजकर पूरा मूड ठीक कर देता है। वास्तव में वही तो रियल यार है।
सिर्फ चैट नहीं
आज के दिन सबसे बड़ा गिफ्ट क्या हो सकता है? एक कॉल। एक हैलो। एक पुराना फोटो भेज देना। दोस्ती अब मैसेज सीन तक सिमट गई है, लेकिन आज का दिन उसे रिप्लाय नहीं किया वाली दोस्ती को दोबारा शुरू करने का बहाना है। फ्रेंडशिप बैंड बांधने का मतलब है "मैं फिर से जुड़ना चाहता हूं, जैसे पहले थे।’
नागपुर को ऑरेंज सिटी कहा जाता है, जो अपनी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है। यहां के यूथ कॉलेज कैम्पस, कैफे और पार्कों में फ्रेंडशिप डे पर खास रौनक रहती है।
रील्स नहीं, रीयल फील्स
इंस्टा स्टोरीज, हैश टैग और बूमरैंग सब ठीक है, लेकिन उस दोस्त से मिलकर हग करना, कंधा थपथपाना या बिना कुछ कहे बस साथ बैठ जाना। या फिर गप्पें मारना। यही असली फ्रेंडशिप-डे है। कैमरे में जो कैप्चर नहीं होता, वही दिल में सबसे गहरा उतरता है। दोस्ती उन्हीं पलों में सबसे ज्यादा जिंदा होती है।
तेरी दोस्ती मेरी लाइफ : आज अगर किसी ने तुम्हें बैंड बांधा है, तो उसने बस धागा नहीं बांधा। उसने एक भरोसा दिया है कि तू जैसे है, वैसे ही ठीक है। तेरा मूड, तेरी टेंशन, तेरे फालतू जोक्स सब एक्सेप्टेड हैं। क्योंकि तू मेरा दोस्त है, और वही मेरी लाइफ का बेस्ट पार्ट है।
स्कूल टाइम का क्रेज़
अस्मिता लोहांगरे के मुताबिक स्कूल के वक्त में फ्रेंडशिप-डे का अलग ही क्रेज होता था। संडे को भले ही छुट्टी होती थी, लेकिन मंडे को हम सब फ्रेंडशिप बैंड्स लेकर स्कूल पहुंचते थे। जिसके हाथ पर सबसे ज़्यादा बैंड्स होते थे, उसका अलग ही स्वैग होता था।
कॉलेज वाली यादें
रिषिका हाते के मुताबिक फ्रेंडशिप-डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक फीलिंग है। वो दिन भी क्या दिन थे, जब हम कॉलेज में फ्रेंडशिप डे मनाते थे। बहुत सारे दोस्त, साथ में गप्पें मारना, एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग करना और खूब मस्ती करना। फ्रेंडशिप-डे एक नॉस्टेल्जिया है।
खास स्पॉट्स दोस्तों के लिए
फुताला लेक - शाम को दोस्तों के साथ बैठकर गप्पे मारने की परफेक्ट जगह।
टेलिस्कोप हिल - शहर का खूबसूरत व्यू और दोस्तों के साथ फोटोज़ लेना।
कॉफ़ी कैफ़े & हांगकांग स्ट्रीट फूड - फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती की मिठास बढ़ाने के लिए टेस्टी खाना।
Created On :   3 Aug 2025 7:57 PM IST