- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अग्रसेन चौक से पांचपावली पहुंचने...
Nagpur News: अग्रसेन चौक से पांचपावली पहुंचने में निकल रहा है दम, महीनों से झेल रहे मुसीबत

- गांजाखेत-गोलीबार चौक रास्ता बंद
- इस रास्ते से मंत्री चलकर दिखाएं
Nagpur News. इंदोरा-दिघोरी फ्लाई ओवर के लिए ठेका कंपनी एनसीसी ने अग्रसेन चौक से पांचपावली पुलिस थाने तक रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे कर दिए हैं। निर्माण कार्य के दौरान नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है। सड़क की हालत इतनी ज्यादा बदतर हो चुकी है कि अग्रसेन चौक से पांचपावली तक पहुंचने में लोगों का दम निकल रहा है। बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति को इस रास्ते पर असहनीय दर्द सहना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री के शहर की सड़क की स्थिति ठीक है या नहीं इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी एनएचएआई की है।
गड्ढे गिनना मुश्किल
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट इंदोरा- दिघोरी फ्लाई ओवर से आनंदित हुए शहरवासी अब सड़़क के बुरे हाल व उससे होनेवाली परेशानी से मायूस हैं। अशोक चौक व आसपास इतने गड्ढे हैं कि उसे गिनना मुश्किल हो रहा है। अग्रसेन चौक से गांजाखेत तक रास्ते पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। डागा अस्पताल के समीप रास्ते पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जहां दिन भर गर्भवती महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। गोलीबार चौक से पांचपावली पहली रेलवे क्रासिंग व दूसरी रेलवे क्रासिंग तक सड़क कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं।
गांजाखेत-गोलीबार चौक रास्ता बंद
फ्लाई ओवर के नाम पर गांजाखेत चौक से गोलीबार चौक तक का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाता है। रास्ता बंद करने के पहले यातायात पुलिस की अनुमति लेना और इसकी सूचना लोगों को देना जरूरी होता है। बगैर सूचना दिए कभी भी यह रास्ता बंद कर दिया जाता है। एनएचएआई व ठेका कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष है।
इस रास्ते से मंत्री चलकर दिखाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री या नेता इस रास्ते पर चलकर दिखाएं। बारिश के दिनों में अग्रसेन चौक से पांचपावली तक का रास्ता चलने लायक नहीं रहता। 30 दिन के चक्कर में 100 दिन निकल गए। परेशानी बढ़ते ही जा रही है। इस रास्ते पर व्यवसाय तो चौपट हो गए हैं।
रटा-रटाया जवाब : देखते हैं, करते हैं
रास्ते की दुर्दशा पर एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि जहां रास्ता खराब है, उसे देखते है आैर एनसीसी कंपनी को बोलकर रास्ता ठीक करते है। दावा किया कि कई जगह रास्ते को ठीक किया गया है। अधिकारी का कहना है कि रास्ते की हालत बहुत ज्यादा खराब नहीं है। जनता आैर कितने दिन मुसीबत भुगते इसका कोई जवाब एनएचएआई के पास नहीं है।
Created On :   3 Aug 2025 7:05 PM IST