- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राकांपा 9 को निकालेगी ओबीसी जागरण...
Nagpur News: राकांपा 9 को निकालेगी ओबीसी जागरण मंडल यात्रा, विदर्भ के 11 जिलों में पहुंचेगी

- राकांपा (शरदचंद्र पवार) ओबीसी को लेकर जनसंवाद करेगी
- 9 अगस्त को क्रांति दिन पर ओबीसी जागरण मंडल यात्रा निकालेगी
Nagpur News. राकांपा (शरदचंद्र पवार) ओबीसी को लेकर जनसंवाद करेगी। 9 अगस्त को क्रांति दिन पर ओबीसी जागरण मंडल यात्रा निकालेगी। आरंभ होने वाली यात्रा को शरद पवार हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा का नेतृत्व राकांपा ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राज राजापुरकर करेंगे।
विदर्भ के 11 जिलों में पहुंचेगी यात्रा
राकांपा के युवा नेता सलिल देशमुख ने बताया कि पहले चरण में यह यात्रा विदर्भ के 11 जिलों में निकलेगी। तहसील स्तर पर संवाद सभा होगी। ओबीसी को न्याय के संबंध में शरद पवार के योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। देशमुख ने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिश को तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने महाराष्ट्र में लागू कराया था। सिफारिश लागू होने के 40 वर्ष बाद ओबीसी को आरक्षण मिलने लगा है। ओबीसी आरक्षण से शिक्षा व सरकारी नौकरी में लाभ मिला है। सरपंच, नगराध्यक्ष, जिला परिषद सभापति, महापौर व अन्य निकाय संस्थाओं में ओबीसी का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। भाजपा ने ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण समाप्त करने का न केवल प्रयास किया, बल्कि शिक्षा व नौकरी में ओबीसी आरक्षण को रद्द करने का भी प्रयास किया।
Created On :   3 Aug 2025 6:24 PM IST