विमानतल: VVIP गेट से जाने वालों की सुरक्षा जांच बढ़ी

Security check up for those traveling through VVIP gate increased
विमानतल: VVIP गेट से जाने वालों की सुरक्षा जांच बढ़ी
विमानतल: VVIP गेट से जाने वालों की सुरक्षा जांच बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर लगातार ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने विमानतल सुरक्षा मानकों को बढ़ा दिया है। इससे वेरी-वेरी इंपोर्टेंट पर्सन (वीवीआईपी) वाले गेट से जाने वालों की सुरक्षा जांच को और कड़ा कर दिया गया है। यहां एक कक्ष तैयार किया जा रहा है और अब एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी, जिससे अच्छी तरह से जांच हो सके।

इसलिए बढ़ाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था
जानकारी के अनुसार वीवीआईपी गेट से अंदर जाने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों की जांच वहीं गेट के सामने खड़े होकर की जाती थी। नागपुर विमानतल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कई बार आए हैं। ऐसे में यहां आने-जाने वाले लोगों की जांच सहित अन्य मानकों को लेकर बीसीएएस ने कड़ा करने के लिए निर्देश दिए थे। पूर्व में अंदर जाने से पहले जांच करने के लिए कोई कक्ष की व्यवस्था नहीं थी और न ही सामान की जांच करने के लिए मशीन उपलब्ध थी। इससे लोगों की जांच गेट के सामने सड़क पर खड़े होकर की जाती थी और उसके ऊपर भी शेड नहीं होने की वजह से बारिश के समय में परेशानी उठानी पड़ती थी। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर नए मानकों के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था को विमानतल के VVIP गेट पर दुरुस्त किया जा रहा है।

आरबीआई में मिले16550 रुपए के नकली नोट
आरबीआई में फिर नकली नोट मिले हैं। यह शहर के विविध बैकों जमा किए गए थे। बुधवार को सदर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से 28 फरवरी के बीच शहर के विविध बैकों में विविध खाताधारकों द्वारा रकम जमा की गई थी। बाद में यह रकम आरबीआई में पहुंची। जांच-पड़ताल के दौरान उसमें कुछ नोट नकली पाए गए हैं। 17 प्रकरणों में कुल 196 नकली नोट मिले हैं, जिसमें 100 रुपए के 164 और 50 रुपए के 5 ऐसे कुल 16 हजार 650 रुपए नकली मिले हैं। आरबीआई की शाखा प्रबंधक पुष्पा किशोर लाकस (43) की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 
 

Created On :   28 March 2019 5:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story