मोबाइल डाटा की गोपनियता अहम मुद्दा, लोकसभा में उठ सकता है मामला

Security of mobile data-privacy issue will rise in Lok Sabha
मोबाइल डाटा की गोपनियता अहम मुद्दा, लोकसभा में उठ सकता है मामला
मोबाइल डाटा की गोपनियता अहम मुद्दा, लोकसभा में उठ सकता है मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सलाहकार देबकुमार चक्रवर्ती ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट आैर वाट्स एप्प के डाटा की सुरक्षितता व गोपनियता अहम मुद्दा है आैर इस पर लोक सभा में चर्चा हो सकती है। बीएसएनएल के क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र में एशिया पैसिफीक टेलीकम्यूनिटी (एपीटी) के लिए आयोजित "लाइसेनिंग इन एनवायरमेंट" विषय पर हुई कार्यशाला में शामिल होने के लिए नागपुर में आए ट्राई के सलाहगार देबकुमार चक्रवर्ती ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सूचना व तकनीकी क्षेत्र के विकास के साथ ही मोबाइल इंटरनेट व वाट्स एप्प के माध्यम से इस्तेमाल होनेवाला डाटा की सुरक्षितता व गोपनियता बडा अहम मुद्दा है आैर इसके लिए श्रीकृष्ण समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष पेश की है। इस पर अभी तक चर्चा नहीं हो सकी है।

आगामी शीतकालीन सत्र में लोक सभा में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। तकनीकी आविष्कार के चलते आनेवाले दिनों में जीएसएम, मोबाइल, लैंडलाइन, फायबर केबल, टीवी, आईटीपीटी टीवी, डीटीएच की सुविधा एक ही केबल पर उपभोक्ताआें को मिलेगी। उन्होंने कहा कि नामचीन सेलुलर कंपनी ने मोबाइल के माध्यम से तीन सेवा एक साथ देने की शुरुआत की है। इसे देखते हुए अन्य कंपनियां भी इसतरह की सेवा दे सकती है। भारतीय सेना के नाविक उपग्रह की दूरसंचार सेवा के लिए इस्तेमाल होगा क्या इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उपग्रह रक्षा विभाग की जरूरत को ध्यान में रखकर छोड़ा गया है। उनकी जरूरत पूरी होने के बाद ही इस पर विचार हो सकता है। अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग लाइसेंस देने की परंपरागत पध्दत बंद करके एकत्रित लाइसेंस देने की नीति पर अमल करना यह कार्यशाला का उद्देश्य है। इस अवसर पर बीएसएनडीएल के क्षेत्रीय दूरसंचार केंद्र के महाप्रबंधक व प्राचार्य डा. मनीष शुक्ला व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

9 देशों के प्रतिनिधि शामिल 

इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 9 देशों के 12 प्रतिनिधि शामिल हुए है। इसमें चीन, मलेशिया, मंगोलिया, इरान, बांग्लादेश, विएतनाम, नेपाल, लाआे व अफगानिस्तान के प्रतिनिधि शामिल है। बीएसएनएल के अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को विषयों के संबंध में जानकारी दी।

Created On :   11 Sept 2018 9:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story