जब्ती की कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो दिन में कई अवैध होर्डिंग और बैनर जब्त

Seizure action created a stir, many illegal hoardings and banners seized in two days
जब्ती की कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो दिन में कई अवैध होर्डिंग और बैनर जब्त
गोंदिया जब्ती की कार्रवाई से मचा हड़कंप, दो दिन में कई अवैध होर्डिंग और बैनर जब्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आदेशों के तहत नप द्वारा सोमवार, 30 मई से शहर में अवैध होर्डिंग जब्ती कार्रवाई शुरू की गई है। विभाग के कर्मियों द्वारा शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक शहर के मुख्य मार्ग, चौराहों पर अवैध तरीके से लगवाए गए होर्डिंग, बैनर और बोर्ड को जब्त किया गया है। उसी तरह मंगलवार, 31 मई को विभाग के कर्मियों ने कार्यालयीन समय सुबह 10.30 बजे से देर शाम तक जब्ती कार्रवाई को अंजाम दिया है। पिछले दो दिन में कर्मियों ने 250 से अधिक होर्डिंग और बेनर्स को जब्त किया है। अवैध होर्डिंग के खिलाफ नप द्वारा कड़ा रूख अपनाने से शहरवासियों में हड़कंप मचा नजर आ रहा है। इस संदर्भ में नप ने जानकारी में बताया कि नप की बगैर अनुमति के सैकड़ों की संख्या में अवैध होर्डिंग, बैनर लगवाए जाने से इस वर्ष करीब 14 से 15 लाख रुपए का राजस्व डुबाए जाने का खुलासा किया है। वहीं अवैध होर्डिंगधारकों में भगदड़ मची है। 

मानसूनपूर्व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत नप द्वारा सोमवार, 30 मई को आननफानन में विभाग कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों पर अवैध तरीके से लगाए गए होर्डिंग, बैनर और बोर्ड को तत्काल जब्त करने के निर्देश जारी किए गए।  30 मई की शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक शहर के नेहरू चौक से लेकर फुलचूरचौक तक जब्ती कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान विभाग कर्मियों ने करीब 150 होर्डिंग और बेनर्स जब्त किए। उसी तरह अगले दिन  31 मई को रेलटोली के पालचौक, कुडवाचौक, मरारटोली के टी-पाइंट चौक, शक्तिचौक के मुख्य मार्गों के किनारे अवैध तरीके से लगाए होर्डिंग और बेनर्स को जब्त किया है। इस संदर्भ में नप ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत जब्ती कार्रवाई की है। अवैध होर्डिंगधारकों की वजह से प्रतिमाह 2.5 से 3 लाख रुपए तथा वार्षिंक 14 से 15 लाख रुपए का राजस्व डुबाए जाने का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान अग्निशमक विभाग के दो वाहन, दो ट्रैक्टर और प्रमुख विभाग कर्मियों की मदद ली गई थी। इस कार्रवाई को नप मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान, उपमुख्याधिकारी विशाल बनकर के मार्गदर्शन में लाइसेंस विभाग निरीक्षक एस.डब्ल्यू.शेंडे, स्वास्थ्य विभाग निरीक्षक गणेश हथकैय्या, आस्थापना विभाग निरीक्षक भुपेंद्र शनवारे, लोकनिर्माण विभाग निरीक्षक धुर्व चचाने, राजेश हलमारे, सलाम कुरैशी, सुरेश खंडेकर, मितेंद्र बसेना, पप्पु नकाशे, विवेक सर्पे, अभिजीत फोफाटे, लोकचंद भांडारकर, प्रदीप दिवेदी, रतन पराते, संजय माने, प्रदीप मिश्रा, सुशील बिसने, विजय गौतम, बंटी शर्मा, जगदीश गाते, मनीष बैरिशाल, मुकेश शेंद्रे, राजू सोरते, शरद बोरकर, संजय चौबे आदि कर्मियों ने सहयोग किया। 
 

Created On :   1 Jun 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story