- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- पानी के तेज बहाव ने दो सगे भाइयों...
पानी के तेज बहाव ने दो सगे भाइयों को लीला, शव हुए बरामद
डिजिटल डेस्क, भंड़ारा। सोमवार दोपहर दो सगे भाइयों की लाश बरामद हुई। मछुवारों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दोनों पानी में डूब गए थे, इस दौरान लोगों ने उन्हें बचाने के लिए खूब आवाजें लगाईंं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनो संभल नहीं पाए।
घटना गोसीखुर्द बांध की है। जहां घूमने आए दो भाई की पॉवर हॉउस के जलनिकासी एरिया में सेल्फी ले रहे थे, तभी पैर फिसलने से दोनों पानी में डूब गए थे। घटना रविवार 15 अगस्त की शाम 4 बजे घटित हुई थी। पवनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मछुवारों की सहायता से दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मृतकों में उमरेड निवासी विनोद मधुकर जूनघरे की उम्र 35 साल और मंगेश मधुकर जुनघरे की उम्र 37 साल बताई जा रही है। पवनी थाने के पीआई जगदीश गायकवाड़ मामले की जांच कर रहे हैं। शव मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
Created On :   16 Aug 2021 4:14 PM IST