बिरसी विमानतल के भूसंपादन का प्रस्ताव तुरंत भिजवाएं

Send a proposal for land editing of Birsi airport immediately
बिरसी विमानतल के भूसंपादन का प्रस्ताव तुरंत भिजवाएं
विखे पाटील के निर्देश  बिरसी विमानतल के भूसंपादन का प्रस्ताव तुरंत भिजवाएं

डिजिटल डेस्क, गोंदिया बिरसी विमानतल के भूसंपादन का विषय निपटाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव संबंधित विभाग को तत्काल प्रस्तुत किया जाए। इसके लिए लगने वाली लगभग 9 करोड़ रुपए की निधि को तत्काल मंजूरी दी जाएगी। भूसंपादन के कारण रूके हुए काम पूर्ण करने की दृष्टि से यह कार्रवाई अविलंब किए जाने के निर्देश राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने 2 नवंबर को गोंदिया में आयोजित बैठक में दिए। इस बैठक में सांसद सुनील मेंढे ने यह विषय रखा था। उन्हांेने कहा कि भूसंपादन होने पर रनवे की लंबाई बढ़ेगी। इसके साथ ही अन्य विकास कार्य सुलभ हो जाएंगे। बिरसी विमानतल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय महामार्ग को नियमानुसार चौड़ा किया जाना चाहिए। जिससे भविष्य में कोई परेशानी न हो। सांसद ने गोंदिया में उपनिबंधक कार्यालय के कामकाज की जांच कराए जाने की भी मांग की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   4 Nov 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story