- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Sensation of ruthless killing of a slave by stone, police interrogating suspects
दैनिक भास्कर हिंदी: भृत्य की पत्थर पटककर निर्मम हत्या से सनसनी, संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम बटकीढाना में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मकान की परछी में सो रहे तहसील कार्यालय के एक भृत्य की पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के समय मृतक की मां भी परछी में ही सोई थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनिराम भारती पिता जगनसी उम्र 36 वर्ष अमरवाड़ा तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसका घर तामिया के बटकीढाना में है। रविवार की रात मृतक अपने मकान के सामने बनी परछी में सोया हुआ था। रात लगभग दो बजे किसी ने मृतक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर मृतक की मां जाग गई थी। तब आरोपी मृतक के सिर पर पत्थर पटक रहा था। घटना की जानकारी तामिया पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद किया है। सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने शुरू की पड़ताल, संदेहियों से चल रही पूछताछ-
तहसील कर्मचारी की हत्या के मामले में थाना प्रभारी तामिया कोमल दियावार ने गांव में पड़ताल शुरू की है। पुलिस हत्याकांड के कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि देर रात पुलिस ने इस मामले का खुलासा होने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि अंधे हत्याकांड के आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
मकान के अंदर सो रही थी पत्नी और बच्चे-
मृतक का एक पांच साल का बेटा है जो अपनी मां के साथ मकान के अंदर ही सोया था। इनके अलावा मृतक का भाई भाभी और उनके दो बच्चे भी मकान के अंदर सोए थे। मृतक और उसकी मां मकान की परछी में सोए थे। रात दो जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहा था, तब मृतक की मां जाग गई थी, लेकिन वह आरोपी को पहचान पाने से इनकार कर रही है।
गांव के ही एक युवक पर संदेह-
मृतक की अचानक रात में हत्या कर दिए जाने से गांव के ही एक संदेही पर पुलिस की शक की सुई घूम रही है। यह भी आशंका है कि मृतक का अपना ही कोई इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है। हत्याकांड किसी प्रेम प्रसंग के चलते भी किए जाने का संदेह पुलिस को है।
इनका कहना है-
शव बरामद कर लिया गया है। हत्या के संबंध में संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच आगे बढ़ाई गई है।
कोमल दियावार, थाना प्रभारी तामिया
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तुलतुला घाटी में भू-स्खलन... छिंदवाड़ा से मटकुली स्टेट हाइवे तीन जगह डैमेज
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा को संभाग बनाने की कवायत, पांढुर्ना को बनाया जा सकता है जिला , रिपोर्ट तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: एजुकेशन व मेडिकल हब बनेगा छिंदवाड़ा- नकुलनाथ ,दैनिक भास्कर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनावी सभाओं में हिस्सा लेने चार बार छिंदवाड़ा आईं सुषमा स्वराज
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्तों का कत्ल : अपने ही बहा रहे अपनों का खून, 30 दिन में 10 हत्याएं