डबल मर्डर से सनसनी : मामा-भांजी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Sensation on double murder in Nagpur, police searching to killer
डबल मर्डर से सनसनी : मामा-भांजी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
डबल मर्डर से सनसनी : मामा-भांजी का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के सक्करदारा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। दत्तात्रय नगर स्थित बने बगीचे के पास तीन मंजिला इमारत से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दरवाजा खोलकर देखा गया तो पुलिस भी सन्न रह गई, मौके पर दो शव पड़े थे। ये शव रिश्ते में मामा- भांजी बताए जा रहे हैं। मरने वालों में मंजुषा नाटेकर की उम्र 55 साल और उसके मामा अशोक काटे 70 वर्ष के बताई गई है, हालांकि मंजूषा के मामा जवाहर नगर में रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से भांजी के घर में ही थे। वारदात के बाद से महिला का पति जयंतराव नाटेकर लापता हो गया था। जिसे रात कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक वो पिछले दो दिनो से लापता था।

Created On :   5 Feb 2020 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story