अस्पताल से जेल भेजा जाए, ईडी ने राकांपा नेता मलिक की जमानत का किया विरोध

Sent from hospital to jail, ED opposes bail of NCP leader Malik
अस्पताल से जेल भेजा जाए, ईडी ने राकांपा नेता मलिक की जमानत का किया विरोध
कोर्ट से आग्रह  अस्पताल से जेल भेजा जाए, ईडी ने राकांपा नेता मलिक की जमानत का किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की जमानत का विरोध किया है। मलिक के जमानत आवेदन के विरोध में दायर हलफनामे में ईडी ने दावा किया है कि मामले से जुड़े तथ्य दर्शाते है कि आरोपी माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जुड़े सदस्यों के साथ मिलकर संपत्तियों को हड़पने में सक्रिय भूमिका निभाई है। ईडी ने पिछले दिनों इस मामले को लेकर मलिक के खिलाफ विस्तृत आरोपपत्र दायर किया था। इसके बाद मलिक ने कोर्ट में नियमित जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। ईडी ने दावा किया है कि मलिक को अब अस्पताल में उपचार की जरुरत नहीं है इसलिए उन्हें दोबारा जेल में भेजने का निर्देश दिया जाए। पिछले दिनों कोर्ट के निर्देश के बाद मलिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। ईडी के मुताबिक मलिक को अस्पताल में भर्ती हुए  6 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है। मलिक के उपचार की स्थिति क्या है इसको लेकर कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है। जमानत आवेदन में मलिक ने अपनी सेहत को लेकर कुछ नहीं कहा है। इसका मतलब है मलिक को अब उपचार की जरुरत नहीं है। इसलिए उन्हें अस्पताल से जेल भेजा जाए। कोर्ट ने अब 26 जुलाई को मलिक के जमानत आवेदन पर सुनवाई रखी है। 

 

Created On :   20 July 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story