वलणी घाट पर पकड़े सात ट्रैक्टर, वाहन चालक फरार

डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा). तहसील के वलणी रेत घाट से रेत के अवैध परिवहन संबंधी जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक नरेंद्र निस्वादे के मार्गदर्शन में रविवार को दोपहर 1 बजे के दौरान पुलिस कर्मचारी नारायण हेडे, दिनेश बागडे यह निजी वाहन से वलनी रेती घाट पर पहुंचे, जहां रेत घाट पर 7 ट्रैक्टर में कुछ लोग रेत भरते हुए दिखाई दिए। पुलिस को अपनी ओर आते देखकर वाहन चालकों ने हाड्रोलिक ट्राली की मदद से नदी तट पर रेत खाली कर सभी ट्रैक्टर यहां घाट में ही छोड़कर भाग गए। इस कार्रवाई में पवनी पुलिस ने बिना क्रमांक के 7 ट्रैक्टर समेत लगभग 35 लाख रुपयों का माल जब्त किया है। पश्चात सभी ट्रैक्टरों को पवनी बस डीपो में जमा कराया गया। इस मामले में पवनी पुलिस ने ग्राम वलनी निवासी मिथुन पांडुरंग भुरे, निखिल प्रभाकर तिघरे, नरेंद्र पंढरी जिभकाटे, अमोल देवराव शेंडे, अमोल सुखदेव हटवार, नामदेव प्रभाकर मदनकर, गुलाब महादेव तिघरे के खिलाफ भादंवि की धारा 379, 511, 34 भादंवि, 50(1), 177 मोटार वाहन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की है। यह कार्रवाई पवनी पुलिस ने रविवार को दोपहर 1 बजे के दौरान की हैै। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत का अवैध परिवहन होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक निस्वादे को मिली थी।
जानकारी के आधार पर पुलिस कर्मचारी नारायण हेडे, दिनेश बागडे यह निजी वाहन से वलनी रेती घाट की ओर निकले। जहां वलनी रेती घाट में कुछ लोग 7 ट्रैक्टर में रेत भरते दिखाई दिए। जिससे पुलिस कर्मियों ने और पुलिस कर्मियों को बुलाया। इस बीच सातों ट्रैक्टर चालकों ने हड्रोलिक ट्राली की मदद से नदी तट पर रेत खाली करके मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए। पश्चात पुलिस ने सभी ट्रैक्टर जब्त किए। कुछ समय बाद चालक मालिक घटनास्थल पर आए थे। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सातों ट्रैक्टर पवनी बस डीपो में जमा किए है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक नरेंद्र निस्वादे, सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष चिलांगे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण हारगुडे, पुलिस उपनिरीक्षक जितेंद्र तिजारे, पुलिस राजकुमार चांदेवार, पुलिस किशोर बुरडे, पुलिस नारायण हेडे, पुलिस दिनेश बागडे, पुलिस अमोल सावरकर आदि ने की।
Created On :   21 Feb 2023 5:36 PM IST