- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती में शाह-उद्धव की चुनावी...
अमरावती में शाह-उद्धव की चुनावी सभा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को विदर्भ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शुक्रवार शाह मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे। मेलघाट जनजातीय बहुल क्षेत्र है जहां भाजपा ने वर्तमान विधायक प्रभुदास भिलवेकर की बजाय रमेश मावसकर के रूप में नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। मावसकर को राकांपा के प्रत्याशी केवलराम काले के खिलाफ उतारा गया है। वहीं उद्धव ठाकरे अमरावती नगर के दशहरा मैदान में शिवसेना के तीन प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
शिवसेना ने बडनेरा से प्रीति बंद, तेओसा से राजेश वानखेड़े और अचलपुर से सुनीता फिस्के को टिकट दिया है, जिनके लिए उद्धव जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रीति बंद बडनेरा के भूतपूर्व विधायक संजय बंद की विधवा हैं। उन्हें दो बार से निर्दलीय विधायक रहे रवि राणा के सामने खड़ा किया गया है। राणा को कांग्रेस और राकांपा का समर्थन है। वहीं तेओसा में वानखेड़े दो बार से कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं। अचलपुर में स्थानीय नगर निगम पार्षद फिस्के तीन बार से निर्दलीय विधायक बच्चू काडु के खिलाफ खड़ी हैं।
Created On :   10 Oct 2019 7:39 PM IST