शहडोल: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना डॉ. निधि केसरवानी के लिए हुई वरदान साबित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना डॉ. निधि केसरवानी के लिए हुई वरदान साबित

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना लोगों के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इसी प्रकार जनपद बुढार की डॉ. निधि केसरवानी के लिए यह योजना वरदान साबित हुई। डॉ. निधि केसरवानी अपनी दंत चिकित्सा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात अपने जिले के लिए कुछ करना चाहती थी उनका सपना था कि शहडोल जिले में खुद का दांत का क्लीनिक खोलकर लोगों की सेवा करें। डॉ. निधि ने बताया कि उनके क्षेत्र को लोग छोटी-छोटी दांत के बीमारियों के परेशानी की वजह से शहर की ओर जाना पड़ता था और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। डॉ. निधि केसरवानी प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना की जानकारी उद्योग विभाग शहडोल से प्राप्त हुई, डॉ. निधि उद्योग विभाग जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर 15.90 लाख रुपए ऋण लेकर अपना खुद का डेंटल क्लीनिक शुरू किया। जिससे बुढार के आसपास के मरीजों को दांत की बीमारियों पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ें। आज डॉ. निधि केसरवानी स्वावलंबन को अपनाते हुए खुद की डेंटल क्लीनिक की संचालिका है और आसपास दूरदराज के दांत के मरीजों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ कर रही है तथा डॉ. निधि केसरवानी खुद भी एक अच्छे उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है।

Created On :   31 Dec 2020 4:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story