ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत , तोड़फोड़ पर उतरी गुस्साई भीड़ 

shahrukh shah died in road accident
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत , तोड़फोड़ पर उतरी गुस्साई भीड़ 
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार की मौत , तोड़फोड़ पर उतरी गुस्साई भीड़ 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर की MIDC रोड स्थित गैस कंपनी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में शाहरुख शाह नामक युवक की मौत हो गई। ये दिल दहला देने वाला हादस उस वक्त हुआ, जब रविवार सुबह 11 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शाहरुख को कुचल दिया। 21 साल के शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ बैठी उसकी भाभी, फरहा जाबिर शाह (30) गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे नागपुर रैफर कर दिया गया। मृतक ऊपरवाही गांव का रहने वाला था।

गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़
हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय वहां इकठ्‌ठा हो गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने परिवार वालों के साथ जमकर हंगामा किया। साथ ही तोड़फोड़ कर ट्रक में आग लगाने की कोशिश की। जिसे वक्त पर पहुंची पुलिस ने नाकाम कर दिया। 

4 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता लकवे के कारण 5 साल से बिस्तर पर पड़े हैं। एसे में परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले छह महीने के दौरान यहां 4 लोग सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं। जिससे लोगो में खासा आक्रोश है।                        

Created On :   10 Sept 2017 8:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story