शरद पवार हुए संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Sharad Pawar got corona infected, tweeted information
शरद पवार हुए संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना शरद पवार हुए संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और डॉक्टर की सलाह पर मेरा इलाज चल रहा है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे उचित परीक्षण कर आवश्यक सावधानी बरतें।' हाल ही में उनकी सांसद बेटी सुप्रिया सुले और दामाद सदानंद सुले भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना की तीसरी लहर में करीब 15 मंत्री और 50 विधायक कोरोना संक्रमित हुए थे। जिनमे से अधिकांश स्वस्थ हो गए हैं। पवार में भी कोराना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। पर टेस्ट रिपोर्ट पॉजटिव आई है। 


 

Created On :   24 Jan 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story