शरद पवार - वीबीए के एमवीए में शामिल होने के बारे में मुझे पता नहीं, आंबेडकर बोले- चुनाव आने पर पता चलेगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) को महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल करने को लेकर इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं। रविवार को सातारा में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है कि वीबीए एमवीए में शामिल होगी अथवा नहीं। क्योंकि मैं एमवीए के नेताओं की होने वाली बैठकों में शामिल नहीं होता हूं। पवार ने कहा कि आगामी चुनाव राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और कम्युनिस्ट पार्टियों का एक साथ मिलकर लड़ने का विचार है। लेकिन अभी निर्वाचन क्षेत्रवार सीटों का बंटवारे के बारे में फैसला नहीं हुआ है। मगर हम लोग सीटों के बंटवारे के बारे में जल्द फैसला करना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब में मुझे नहीं लगता है कि राज्य में मध्यावधि चुनाव है। पवार ने कहा कि देश भर में विपक्ष के दलों की साल 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की इच्छा है। लेकिन अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
दूसरी ओर पवार के बयान पर वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने जवाब दिया है। पुणे में आंबेडकर ने कहा कि पवार को बोलने दीजिए, जब राज्य में चुनाव होंगे तब परिस्थिति सबके सामने आ जाएगी। आंबेडकर ने कहा कि वीबीए का गठबंधन शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ हुआ है। मैं राकांपा और कांग्रेस के बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं। लेकिन यह शिवसेना को तय करना कि उसका राकांपा और कांग्रेस के साथ रहकर दम घुट रहा है या नहीं। आंबेडकर ने कहा कि यह तय है कि वीबीए आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ मिलकर लड़ेगी। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अभी तक स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए एमवीए के तीनों दलों के बीच अभी तक कोई बैठक हुई है।
Created On :   5 March 2023 9:12 PM IST