कांग्रेस के आक्रामक रूख के बाद मुख्यमंत्री से मिले शरद पवार 

Sharad Pawar met Chief Minister after Congresss aggressive stand
कांग्रेस के आक्रामक रूख के बाद मुख्यमंत्री से मिले शरद पवार 
कांग्रेस के आक्रामक रूख के बाद मुख्यमंत्री से मिले शरद पवार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गुरुवार को उनके सरकारी आवास वर्षा में मुलाकात की। महाविकास आघाड़ी सरकार की सहयोगी कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के आक्रामक तेवर के बीच दोनों नेताओं की बैठक अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार पवार ने सरकार का हिस्सा होने के बावजूद कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के रूख पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने नगर निकायों और साल 2024 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। बीते दिनों पवार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के दौरान पटोले के बयानों को लेकर नाराजगी जताई थी। इससे समझा जा रहा है कि पवार ने मुख्यमंत्री से आगामी नगर निकाय चुनावों में राकांपा और शिवसेना का साथ लड़ने की तैयारी को लेकर बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री से महामंडलों की नियुक्ति और विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की है।

राकांपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से पुणे के भोसरी में जमीन खरीदी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के जांच के घरे में आए हैं। जमीन सौदे से जुड़ी झोटिंग समिति की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंची है। इसके मद्देनजर खडसे राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में पवार से मिलने पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार पवार ने खडसे को लेकर सरकार की भूमिका के बारे में चर्चा की है। इसके अलावा पवार ने संसद के शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों पर शिवसेना की भूमिका, केंद्र सरकार के नए सहकारिता मंत्रालय बनाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों की है। 

 

Created On :   15 July 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story