शरद पवार ने कहा - मैं उपमुख्यमंत्री का महत्व नहीं बढ़ाना चाहता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अजित पवार के साथ 23 नवंबर 2019 को सरकार बनाने को लेकर दिए गए बयानों पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार टिप्पणी करने से बचते नजर आए। शुक्रवार पुणे में पवार ने कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री के बयानों पर टिप्पणी करके उनका और अधिक महत्व नहीं बढ़ाना चाहता हूं। पवार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि आखिर उपमुख्यमंत्री ने तीन साल बाद इस मुद्दे पर बयान क्यों दिया है? इस बारे में उपमुख्यमंत्री ही बता सकते हैं। इसके पहले उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था कि उन्होंने अजित के साथ मिलकर सरकार बनाने से पहले राकांपा अध्यक्ष पवार से चर्चा की थी। उपमुख्यमंत्री का दावा था कि अजित के साथ सरकार बनाने के लिए पवार की सहमति थी। जिसके बाद पवार ने उपमुख्यमंत्री के दावे को खारिज कर दिया था। जिसके जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि मैंने अजित के साथ सरकार बनाने को लेकर आधी जानकारी सार्वजनिक की है। मैं बाकी की आधी बात सही समय आने पर बताऊंगा।
Created On :   17 Feb 2023 9:24 PM IST