शरद पवार बोले - महाराष्ट्र को एक तरह से छुटकारा मिला

Sharad Pawar said - Maharashtra got free of it in a way
शरद पवार बोले - महाराष्ट्र को एक तरह से छुटकारा मिला
भगतसिंह कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार शरद पवार बोले - महाराष्ट्र को एक तरह से छुटकारा मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर होने और नए राज्यपाल के रूप में रमेश बैस की नियुक्ति की खबर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने नागपुर में चुटकी लेते हुए कहा कि ‘आज सुबह की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। महाराष्ट्र के दृष्टिकोण से एक तरह छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बदलने का निर्णय स्वागत योग्य है। यह निर्णय काफी पहले होना चाहिए था। महाराष्ट्र के इतिहास में कभी ऐसा व्यक्ति राज्यपाल नहीं हुआ। राष्ट्रपति ने राज्यपाल बदला है, यह अत्यंत संतोषजनक बात है। अब जो संविधान के विरोध में हुआ है, उन सबकी जांच होनी चाहिए।

पिछले कुछ दिनों से विवादित बयान और भूमिका के कारण विरोधी पक्ष और विविध संगठनों के निशाने पर रहे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी की है। राज्यपाल पद से पद मुक्त करने की मांग उन्होंने मोदी से की थी। इसके बाद उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर किया। इस घटना पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने दिन की शुरूआत अच्छी होने की प्रतिक्रिया दी। राकांपा अध्यक्ष पवार एक दिवसीय दौरे पर नागपुर पहुंचे थे। नागपुर विमानतल पर आगमन के बाद वे सड़क मार्ग से सीधे वर्धा के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख सहित अन्य राकांपा नेताओं ने उनका विमानतल पर स्वागत किया। इस अवसर पर वे संवाददाताओं से बात कर रहे थे। 

पहले भी दी थी ऐसी प्रतिक्रिया 
भगतसिंह कोश्यारी के बारे में महीना भर पहले बोलते हुए शरद पवार ने कहा था कि वे जाने पर महाराष्ट्र को छुटकारा मिलेगा। 18 जनवरी 2023 को कोल्हापुर में हुए पत्रकार परिषद में बोलते हुए शरद पवार ने कहा था कि भगतसिंह कोश्यारी को राज्यपाल पद से दूर करने की चर्चा हमने भी सुनी है। हमारे पास ठोस जानकारी नहीं है। लेकिन कहता हूं कि इतनी बातों में यह एक अच्छी बात होगी। अब राज्यपाल से महाराष्ट्र को छुटकारा मिलेगा तो हमें खुशी ही होगी। 
 

Created On :   13 Feb 2023 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story