सोशल मीडिया में रोहित के निशाने पर शाह, कहा-बारामती आकर तारीफ करने वाले पूछ रहे पवार ने क्या किया?

Sharad Pawars grandson Rohit targets on BJP president Amit Shah
सोशल मीडिया में रोहित के निशाने पर शाह, कहा-बारामती आकर तारीफ करने वाले पूछ रहे पवार ने क्या किया?
सोशल मीडिया में रोहित के निशाने पर शाह, कहा-बारामती आकर तारीफ करने वाले पूछ रहे पवार ने क्या किया?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के पौत्र रोहित पवार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर दोहरी भूमिका अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में रोहित ने कहा कि बारामती आकर पवार साहब से सलाह लेने और उनकी तारीफ करने वाले लोग चुनाव आने पर कहते हैं कि पवार साहब ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया?

पिछले दिनों सोलापुर में भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पवार परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि शरद पवार ने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? रोहित ने शाह को जवाब देते हुए कहा कि पवार साहब ने खेती से लेकर आईआईटी पार्क शुरु करने का काम किया। राकांपा के दलबदलु नेताओं पर निशाना साधते हुए रोहित ने कहा कि आम आदमी पवार साहब के साथ है पर विधायक-सांसद बनने वाले लोग दूसरी तरफ छलांग मारने को आतुर हैं। 

 

Created On :   3 Sept 2019 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story