शीजान का अपराध गंभीर, इसलिए न मिले जमानत

Sheejans crime is serious, so he should not get bail
शीजान का अपराध गंभीर, इसलिए न मिले जमानत
गंभीर अपराध का आरोप शीजान का अपराध गंभीर, इसलिए न मिले जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की जमानत का वसई कोर्ट में शर्मा की मां की ओर से पैरवी कर रहे वकील तरुण शर्मा ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपी पर गंभीर अपराध का आरोप है। इसलिए उसे जमानत न दी जाए। वहीं आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बनता ही नहीं है। इसलिए ठाणे जेल में बंद आरोपी को जमानत दी जाए।

न्यायाधीश आरडी देशपांडे ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी के जमानत आवेदन से जुड़ी सुनवाई 13 जनवरी 2023 तक के लिए स्थगित कर दी।गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा के वसई में एक धारावाहिक के सेट में बने एक कमरे में आत्महत्या का मामले सामने आया था। इसके बाद इस मामले में खान को तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में है। 

 

Created On :   11 Jan 2023 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story