शेलार का आरोप - मराठा समाज के 739 युवाओं पर सरकार कर रही अन्याय

Shelars charge - Government doing injustice to 739 youth of Maratha society
शेलार का आरोप - मराठा समाज के 739 युवाओं पर सरकार कर रही अन्याय
शेलार का आरोप - मराठा समाज के 739 युवाओं पर सरकार कर रही अन्याय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने प्रदेश सरकार पर मराठा समाज के 739 युवाओं पर अन्याय करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण पर रोक लगाए जाने से पहले मराठा समाज के 739 युवाओं की राज्य लोकसेवा आयोग ने चयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके बावजूद इन युवाओं को सरकार नियुक्त नहीं कर रही है। रविवार को शेलार ने आजाद मैदान में बीते 12 दिनों से अनशन कर रहे मराठा समाज के युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने इन युवाओं से ज्ञापन स्वीकार किया। शेलार ने राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार को फोन करके युवाओं की मांगों के बारे में अवगत कराया। शेलार ने कहा कि मराठा आरक्षण पर रोक लगाए जाने से पहले राज्य लोकसेवा आयोग ने परीक्षा में उत्तीर्ण 739 उम्मीदवारों के कागजात की जांच करके प्रक्रिया को पूरा की। इसी दौरान पास हुए कुछ अन्य समाज के उम्मीदवारों को सरकार के विभागों में नियुक्ति दी गई। फिर मराठा समाज के युवाओं को नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है? सरकार मराठा समाज के युवाओं पर अन्याय क्यों कर रही है? शेलार ने कहा कि सरकार को किसी समाज पर अन्याय नहीं करना चाहिए। 
 

Created On :   31 Jan 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story