कैंसर मरीजों के रिश्तेदारों के निवास के लिए बना शेल्टर होम

Shelter home made for the residence of relatives of cancer patients
कैंसर मरीजों के रिश्तेदारों के निवास के लिए बना शेल्टर होम
सुविधा कैंसर मरीजों के रिश्तेदारों के निवास के लिए बना शेल्टर होम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज लिए महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों सहित देश के कोने-कोने से लोग मुंबई आते हैं। मरीज अस्पताल में भर्ती हो जाता है पर उनके रिश्तेदारों के आवास की समस्या खड़ी हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए कांदिवली से भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने विधायक निधि से कांदिवली पूर्व के लोखंडवाला टाउनशिप में शेल्टर होम का निर्माण कराया है।यहां कैंसर मरीजों के रिश्तेदारों को मुफ्त में रहने-खाने की सुविधा मिलेगी। 

शेल्टर होम को चलाने वाली संस्था "विश्वास" के ट्रस्टी सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस पर हर महीने 3 लाख रूपये खर्च आने का अनुमान है। हमारी संस्था इस खर्च को वहन करेगी। शेल्टर होम के लिए निधि मुहैया कराने वाले स्थानीय विधायक अतुल भातखलकर ने इसका उद्धाटन किया। इस मौके पर अभिनेता राकेश बेदी, डॉ आशा कपाड़िया, वीरेंद्र याग्निक, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह आदि मौजूद थे। 

 

Created On :   16 Jan 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story