राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार, केसरकर ने कहा - कोई अड़चन नहीं

Shinde cabinet will be expanded after presidential election, Kesarkar said - no hindrance
राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार, केसरकर ने कहा - कोई अड़चन नहीं
विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार, केसरकर ने कहा - कोई अड़चन नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के दो गुटों में जारी अदालती लड़ाई के बीच शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार अब राष्ट्रपति पद के चुनाव यानी 18 जुलाई के बाद हो पाएगा। सोमवार को शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने स्पष्ट कर दिया है। बांद्रा में पत्रकारों से बातचीत में केसरकर ने कहा कि शिंदे सरकार के मंत्री परिषद के गठन में कोई मुश्किल नहीं है। मगर 13 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक होगी। भाजपा ने इस बैठक में शिंदे गुट को आमंत्रित किया है। 14 जुलाई को एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू प्रचार के लिए महाराष्ट्र के दौरे पर आएंगी। 16 जुलाई को भाजपा और शिंदे गुट के विधायकों की बैठक होगी। जिसमें सत्तारूढ़ विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर 17 जुलाई को विधायकों को एक बार फिर से मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होगा। इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा। 

केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण के दिन ही 30 जून को देर रात को मंत्रिमंडल की पहली बैठक ली थी। राज्य सरकार लगातार महत्वपूर्ण फैसलें ले रही है। केसरकर ने कहा कि मंत्रिमंडल में न्यूनतम कितने सदस्य होने चाहिए इसका कानून में कहीं उल्लेख नहीं है। हालांकि मंत्रिमंडल में अधिकतम सदस्यों की संख्या का प्रावधान कानून में है। इसलिए मंत्रिमंडल दो सदस्यों का भी हो सकता है। 

विधायकों को अच्छा कपड़ा पहनकर शपथ लेने की फुर्सत नहीं

केसरकर ने कहा कि सत्ताधारी विधायक अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। ऐसी स्थिति में विधायकों को नया कपड़ा पहनकर मंत्री पद की शपथ लेने की फुर्सत नहीं है। विधायकों में भी मंत्री बनने की जल्दबाजी बिल्कुल नहीं है। 

 

Created On :   11 July 2022 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story