उद्धव ठाकरे गुट को लगा एक और बड़ा झटका, संसद भवन स्थित शिवसेना दफ्तर शिंदे गुट को मिला

Shinde faction got Shiv Sena office located in Parliament House
उद्धव ठाकरे गुट को लगा एक और बड़ा झटका, संसद भवन स्थित शिवसेना दफ्तर शिंदे गुट को मिला
लोक सभा सचिवालय उद्धव ठाकरे गुट को लगा एक और बड़ा झटका, संसद भवन स्थित शिवसेना दफ्तर शिंदे गुट को मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना उद्धव गुट को झटका लगने का क्रम जारी है। चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे गुट को देने के बाद अब लोक सभा सचिवालय ने भी संसद भवन स्थित शिवसेना कार्यालय की चाभी शिंदे गुट को थमा दी है। सचिवालय ने शिंदे गुट को शिवसेना कार्यालय आवंटित करने का निर्देश दिया है।

लोकसभा में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले को लिखे पत्र में लोक सभा सचिवालय ने कहा कि संसद भवन स्थित कमरा संख्या 128 शिवसेना संसदीय दल को कार्यालय के रूप में आवंटित किया जाता है। दरअसल शिंदे गुट के सांसद व लोकसभा में पार्टी के नेता राहुल शेवाले ने चुनाव आयोग के फैसले के आलोक में लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर कमरा संख्या 128 उनके नाम पर आवंटित करने का अनुरोध किया था। 

लोक सभा अध्यक्ष से मिलेगा उद्धव गुट 

उधर शिवसेना उद्धव गुट ने लोक सभा सचिवालय के फैसले पर असंतोष जताया है। उद्धव गुट के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि इस संबंध में वे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखेंगे और मिलेंगे। माना जा रहा है कि उद्धव गुट को संसद भवन में कोई दूसरा कमरा आवंटित होगा। इसके पहले मुंबई में विधानसभा भवन स्थित शिवसेना के कार्यालय पर भी शिंदे गुट अपना कब्जा जमा चुका है।

Created On :   21 Feb 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story