संसद भवन के कार्यालय से शिंदे गुट ने हटाई उद्धव और आदित्य की तस्वीर

Shinde faction removed Uddhav and Adityas picture from Parliament House office
संसद भवन के कार्यालय से शिंदे गुट ने हटाई उद्धव और आदित्य की तस्वीर
कब्जे में कार्यालय संसद भवन के कार्यालय से शिंदे गुट ने हटाई उद्धव और आदित्य की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. चुनाव आयोग की ओर से शिवसेना नाम और चिन्ह आवंटित करने के बाद शिंदे गुट शिवसेना से जुड़ी हर एक चीज पर कब्जा करने में जुटी हुई है। शिंदे गुट ने संसद भवन में शिवसेना कार्यालय को कब्जे में लेने के बाद अब वहां से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर को हटा दिया है। उनके स्थान पर वहां बालासाहेब ठाकरे के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुरु आनंद दिघे की तस्वीर लगाई गई है।

वहीं शिंदे गुट ने ठाकरे के करीबी राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को भी संसदीय दल के नेता पद से हटाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले के मुताबिक राऊत के स्थान पर सांसद गजानन कीर्तिकर की नियुक्ति की जा रही है और उस संबंध में बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा जाएगा। बता दें कि लोकसभा में शिंदे गुट के 13 सांसद है, जबकि ठाकरे के पास 5 सांसद है। राज्यसभा में तीनों सांसद ठाकरे गुट के है, जिसमें संजय राऊत, अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी शामिल है। 

Created On :   28 Feb 2023 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story