उद्धव गुट को शिंदे ने दिया बड़ा झटका, 58 पदाधिकारी हुए शामिल 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नाशिक उद्धव गुट को शिंदे ने दिया बड़ा झटका, 58 पदाधिकारी हुए शामिल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नेनाशिक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को एक बार फिर झटका किया है। नाशिक मेंशिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के लगभग 58 पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले "बालासाहेबांची शिवसेना'में प्रवेशकिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में नरिमन पॉईंट स्थित बालासाहेब भवन में यह प्रवेश हुआ। नाशिक के शिवसेना शहर संघटक अनिल सालुंखे, पूर्व विधानसभा प्रमुख योगेश बेलदार, उपमहानगर प्रमुख अमोल सूर्यवंशी, उपमहानगर प्रमुख प्रमोद लासूरे, विभाग प्रमुख नाना काले सहित उप  विभाग प्रमुख, युवा सेना, शाखा प्रमुख स्तर के पदाधिकारी "बालासाहेबांची शिवसेना' में शामिल हुए हैं।इस मौके पर मुख्यमंत्रीने कहा कि नाशिक में शिवसेना के पदाधिकारियों ने "बालासाहेबांची शिवसेना'में शामिल होने को लेकर पहले ही तय कर लिया था। अब चरणबद्ध तरीके से शिवसेना के लोग "बालासाहेबांची शिवसेना'में शामिल हो रहे हैं। आगे और लोग भी पार्टी में प्रवेश करेंगे। मैं इसी तरह सभी लोगों का स्वागत करता रहूंगा। 

दलाल-ठेकेदार यहां से वहां गए हैः संजय राऊत 

दूसरी ओर शिवसेना के पदाधिकारियों के पाला बदलने को लेकर पार्टी सांसद संजय राऊतने कहा कि दो- चार दलाल और ठेकेदार यहां से वहां हुए होंगे। शिवसेना के सभी प्रमुख पदाधिकारी उद्धव ठाकरे के साथ में बने हुए हैं। राऊत ने सवाल करते हुए कहा कि जो लोग शिंदे गुट में शामिल हुए हैं उनका नाम पत्रकारों को ही नहीं मालूम हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी ताकत कितनी होगी।
शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जनवरी महीने के आखिर तक नाशिक में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों की टूट शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बीते 16 दिसंबर को भी शिवसेना के नाशिक मनपा के 11 पूर्व नगरसेवकों ने "बालासाहेबांची शिवसेना' में प्रवेश किया था। 

"बालासाहेबांची शिवसेना' में परभणी के 30 नगरसेवक

परभणी जिले के पाथरी, पूर्णा और पालम स्थानीय निकायों के 30 नगरसेवकों ने "बालासाहेबांची शिवसेना' में गुरुवार देररातप्रवेश किया है।इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रीय समाज पक्ष, एमआईएम, कांग्रेस और राकांपा के नगरसेवकों का समावेश है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में सभीनगरसेवकपार्टी में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार परभणी की प्रलंबित समस्याओं का निपटारा करेगा। 
 

Created On :   6 Jan 2023 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story